10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra News: याकूब मेनन कब्र मामले की होगी जांच, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिए आदेश; समिति होगी गठित

मुंबई धमाके के गुनहगार याकूब मेमन की कब्र को लेकर सियासी संग्राम शुरू हुआ है। मुंबई 1993 ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की कब्र को लेकर चल रहे विवाद में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने इस बात की जानकारी दी है।

2 min read
Google source verification
devendra_fadnavis.jpg

Devendra Fadnavis

1993 मुंबई ब्लास्ट के गुनहगार याकुब मेमन की कब्र को लेकर राजनीतिक पारा गरमा गया है। दरअसल तस्वीरें सामने आई हैं कि याकूब की कब्र पर एलईडी लाइटिंग और मार्बल टाइलें लगाई गई हैं। इसे लेकर बीजेपी आक्रामक है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बड़ी जानकारी सांझा की है। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही याकूब मेमन की कब्र की जांच के लिए एक समिति गठित होगी।

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि महाविकास अघाड़ी सरकार के समय मुंबई हमलों के दोषी याकूब मेमन की कब्र को सजाया-संवारा गया। एमवीए सरकार में याकूब मेनन की कब्र को मजार बनाया गया है। बीजेपी ने सवाल किया कि एक गुनाहगार की कब्र को क्यों सजाया गया है जो सैकड़ों लोगों की मौत का जिम्मेदार था। वहीं इस मामले को बढ़ता देख मुंबई पुलिस द्वारा इस कब्र के आसपास लगी लाइटों को उखाड़ दिया गया। यह भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई धमाके के गुनहगार याकूब मेमन की कब्र सजावट के साथ मजार में तब्दील! BJP ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला

बता दें कि इसके साथ ही बीजेपी ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि आखिर कब्र को मजार की शक्ल क्यों दी जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने सोशल मीडिया पर कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर साल 1993 के बॉम्बे बम धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री होने पर मजार में बदल गई। क्या यही है मुंबई के लिए उनका प्यार, देशभक्ति? शरद पवार, राहुल गांधी और उन्हें मुंबई की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

वहीं बीजेपी के आरोपों के बाद शिवसेना ने भी पलटवार किया। बीएमसी की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि कब्र की सजावट के लिए ना बीएमसी ने एक पैसा दिया और ना ही बीएमसी की तरफ से या राज्य सरकार की तरफ से इसके लिए कोई मदद की गई। मुंबई हमले के दोषी याकूब मेमन को मुंबई के बड़ा कब्रस्तान में दफनाया गया था।

बता दें कि मुंबई के मरीन लाइंस रेलवे स्टेशन के सामने लगभग 7 एकड़ में बने बड़े कब्रिस्तान में 5 वर्ष पहले फांसी दिए जाने के बाद मुंबई धमाके के गुनहगार याकूब मेमन के शव को दफनाया गया था। 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए बम धमाके में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 लोग घायल हुए थे।