महाराष्ट्र की अगली पीढ़ी नहीं देखेगी सूखा... फडणवीस ने बताया ‘सूखामुक्त’ मराठवाडा का एक्शन प्लान
मुंबईPublished: Aug 27, 2023 08:01:15 pm
Devendra Fadnavis on Marathwada: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मराठवाडा क्षेत्र के कुछ इलाकों में पानी की कमी हो गई है। मराठवाडा को हर चार साल में सूखे का सामना करना पड़ता है।


डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस
Marathwada Drought Free: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने ‘सूखामुक्त’ मराठवाडा को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। डिप्टी सीएम ने घोषणा की है कि मराठवाडा में जो पिछली पीढ़ी ने सूखे का सामना किया वह सूखा अगली पीढ़ी को देखने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए बह जाने वाले बारिश के पानी को मराठवाडा में गोदावरी बेसिन में लाया जायेगा। फडणवीस परभणी में शासन आपल्या दारी (Shasan Aplya Dari) कार्यक्रम में बोल रहे थे।