30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेपर लिखते-लिखते हो गई 9 साल की अनन्या की मौत… महाराष्ट्र के पंढरपुर में दिल दहला देने वाली घटना

Maharashtra Pandharpur News: गुरुवार को पेपर होने की वजह से अनन्या सुबह जल्दी उठी और स्कूल जाने के लिए तैयार हुई। उसने नाश्ते में चाय और बिस्किट भी खाया स्कूल में पेपर सुबह करीब आठ बजे शुरू हुआ।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 20, 2023

ananya_bhadule_died_in_pandharpur.jpg

अनन्या मृतक अतुल भादुले

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पंढरपुर (Pandharpur News) में हैरान करने वाली घटना घटी है। जहां गुरुवार को परीक्षा देने आई तीसरी कक्षा की 9 साल की एक बच्ची की अचानक मौत हो गई। इस घटना ने सभी झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। बच्ची की पहचान अनन्या अतुल भादुले (Ananya Bhadule) के रूप में हुई है और वह अरिहंत इंग्लिश स्कूल (Arihant English School) की छात्रा थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार (19 जनवरी) को पेपर होने की वजह से अनन्या सुबह जल्दी उठी और स्कूल जाने के लिए तैयार हुई। उसने नाश्ते में चाय और बिस्किट भी खाया स्कूल में पेपर सुबह करीब आठ बजे शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि जब परीक्षा समाप्त होने वाली थी, तो अनन्या को अचानक दौरा पड़ा और उसकी क्लासरूम में ही मौत हो गई। इस बीच क्लास में मौजूद शिक्षिका को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था। कुछ देर के लिए क्लास में अफरातफरी का माहौल हो गया। यह भी पढ़े-मुंबई: 22 वर्षीय MMBS छात्रा सदिच्छा साने की मर्डर मिस्ट्री सुलझी, लाइफगार्ड ही निकला हत्यारा

हालांकि शिक्षक और स्कूल स्टाफ तत्काल अनन्या को लेकर अस्पताल भागे, लेकिन एडमिट करने से पहले ही लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दौरा पड़ने के बाद बच्ची के हाथ-पैर मुड़ गए थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संभव है कि अनन्या को ब्रेन हैमरेज (Brain Haemorrhage) हुआ था।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से अनन्या की तबीयत ठीक नहीं थी। अनन्या को दो-तीन दिन पहले हल्का बुखार आया था, लेकिन दवा लेने के बाद वह ठीक हो गई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद पंढरपुर में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि पिछले साल मैसूर (Mysore) के टी नरसीपुरा शहर (T Narasipura Town) में इसी तरह की एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। जहां दसवीं कक्षा की एक छात्रा की कथित तौर पर एसएसएलसी परीक्षा देने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद छात्रा क्लास के अन्दर ही गिर गई थी।

Story Loader