जानकारी के मुताबिक, ईद की तैयारियों के तहत दोनों महिलाएं घर की साफ-सफाई में व्यस्त थीं। इसी दौरान लोहे के कुलर में अचानक करंट फैल गया। जैसे ही उन्होंने कुलर को छुआ, तेज झटका लगा और दोनों वहीं बेसुध होकर गिर पड़ीं। यह हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद शेख परिवार में मातम छा गया है।
रमजान का पाक महीना खत्म होने को है और अगले हफ्ते देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। परभणी के गौर गांव में रहने वाला शेख परिवार के लोग भी इस त्योहार की तैयारियों में लगे हुए थे। लेकिन इसी बीच यह हादसा हुआ, जिसने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। जैसे ही इस हादसे की खबर रिश्तेदारों और ग्रामीणों को मिली, वे सांत्वना देने के लिए शेख परिवार के घर पहुंचने लगे। इस हादसे ने यह भी दिखाया कि घर में इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग करते समय सावधानी बरतना कितना जरूरी है।