12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: BJP के 7 सांसदों और 30 विधायकों का रिपोर्ट कार्ड खराब! फडणवीस ने ली क्लास, कटेगा टिकट?

Maharashtra Politics: बीजेपी ने अपने सांसदों और विधायकों को प्रदर्शन में सुधार लाने की सलाह दी है। साथ ही कुछ विधायकों और सांसदों को उनके बुरे प्रदर्शन के लिए फटकार भी लगायी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 10, 2023

devendra_fadnavis_chandrashekhar_bawankule.jpg

Maharashtra BJP

BJP MP MLA Report Card: बीजेपी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है। खबर है कि महाराष्ट्र में बीजेपी (Maharashtra BJP) ने आंतरिक सर्वे कराया है और उसके आधार पर खराब परफॉर्मेंस वाले सांसदों और विधायकों की रिपोर्ट तैयार की है। इससे बीजेपी के कई सांसदों और विधायकों की चिंता बढ़ गई है।

सूत्रों का कहना है कि अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले बीजेपी ने ऐसे दो-तीन सर्वे कराने की योजना बनायीं है। जिससे नेताओं के जमीनी प्रदर्शन का आकलन किया जा सके। इस में खराब प्रदर्शन करने वाले विधायको-सांसदो का टिक कटना तय माना जा रहा है। फ़िलहाल पार्टी नेतृत्व की ओर से खराब रिपोर्ट कार्ड वाले नेताओं को सुधार करने का मौका दिया है। यह भी पढ़े-शिवसेना के 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला जल्द, स्पीकर राहुल नार्वेकर ने तय की सुनवाई की तारीख


बीजेपी ने की मंथन बैठक

शुक्रवार को मुंबई के गरवारे क्लब में महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायकों, एमएलसी, सांसदों की विभागवार बैठक हुई। सुबह से शुरू हुआ बैठकों का दौर देर रात तक जारी रहा। बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले उपस्थित थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मौके पर सभी विधायकों और सांसदों को एक सीलबंद लिफाफा दिया गया। उनसे तुरंत इसे खोलने को कहा गया। इस लिफाफे में सांसदों, विधायकों की उनके निर्वाचन क्षेत्र में लोकप्रियता, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता, उनके द्वारा किए गए विकास कार्य, प्रचार आदि की जानकारी थी। नेताओं का यह रिपोर्ट कार्ड सर्वेक्षण के बाद तैयार किया गया था।

सांसदों, विधायकों को दी गयी ये सलाह?

रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्वे में 50 से कम अंक पाने वाले विधायकों, सांसदों को प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। जबकि 50 से अधिक अंक वाले जन प्रतिनिधियों को और सक्रिय होने के लिए कहा गया। वहीँ, 60 से अधिक अंक पाने वाले सांसदों और विधायकों को अपना प्रदर्शन बरकरार रखने की सलाह दी गई। इस दौरान कुछ विधायकों और सांसदों को उनके बुरे प्रदर्शन के लिए फटकारा भी गया।

कितने MP-MLA का प्रदर्शन खराब?

राज्य में बीजेपी के कुल 23 लोकसभा सांसद हैं। खबर है कि उनमें से 5 से 7 सांसदों का प्रदर्शन सर्वे में खराब रहा है। मतदाता और स्थानीय पदाधिकारी इन सांसदों के कामकाज से नाखुश हैं। वहीँ, महाराष्ट्र विधानसभा के 105 विधायकों में से 25 से 30 विधायकों के प्रदर्शन से मतदाता खुश नहीं हैं। इसलिए पार्टी ने उन्हें और अधिक सक्रिय रहने का निर्देश दिया है।