30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: कांग्रेस MLA असलम शेख की बढ़ी मुश्किलें, मढ मार्वे स्टूडियो घोटाला केस में भेजा गया नोटिस; सोमैया ने कही ये बात

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस विधायक असलम शेख की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बताना चाहते हैं कि उन्हें महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्रालय ने मढ-मार्वे इलाके में हुए कथित कर्मशियल फिल्म स्टूडियो घोटाला केस में नोटिस भेजा है।

2 min read
Google source verification
Aslam Shaikh gets notice from Environment Department

उद्धव सरकार में मंत्री रहे असलम शेख की बढ़ी मुश्किलें

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और मलाड के मालवणी से कांग्रेस विधायक असलम शेख की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल उनके खिलाफ राज्य के पर्यावरण मंत्रालय ने नोटिस जारी किया है। साथ ही मंत्रालय ने बीएमसी और मुंबई के कलेक्टर को एक्शन लेने के लिए भी कहा है। शेख पर मालवणी के मढ-मार्वे इलाके में एक हजार करोड़ रुपए के स्टूडियो घोटाले का आरोप है।

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के पर्यावरण विभाग ने कलेक्टर और बीएमसी को पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही मढ-मार्वे इलाके में हुए कथित कर्मशियल फिल्म स्टूडियो घोटाला मामले में असलम शेख को नोटिस भी भेजा है। बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है। सोमैया के अनुसार मढ-मार्वे स्टूडियो 1000 करोड़ से अधिक का घोटाला है।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Politics: नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, बोलीं-भाजपा की पीठ में घोंपा खंजर

किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा कि बीएमसी की तरफ से स्टूडियो तोड़ने की कार्रवाई का आदेश दिया जाएगा ऐसी उम्मीद जताई है। सोमैया का आरोपी है कि शेख ने एक हजार करोड़ से अधिक का घोटाला किया है। जिसमें से 300 करोड़ के कागजात उपलब्ध हैं।

भाजपा नेता का आरोप है कि असलम शेख ने समुद्र में स्टूडियो बनाया है। साथ ही ये स्टूडियो सीआरजेड नियमों का उल्लंघन करके बने हैं। सोमैया ने कहा कि मैंने बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी के साथ वहां का दौरा भी किया है। उनका कहना है कि कागज में इन स्टूडियों को समुद्र से दूर दिखाया गया है। सोमैया की मानें तो जिस जगह पर साल 2019 में कुछ नहीं था वहां 2021 में स्टूडियो को बनाया गया।

यह भी पढ़ें-Maharashtra: उद्धव सरकार में मंत्री रहे असलम शेख पर लगा 300 करोड़ के घोटाले का आरोप, किरीट सोमैया ने कहा- जल्द शुरू होगी जांच

वहीं इससे पहले असलम शेख पर जब यह आरोप लगा था तो उन्होंने राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। इस दौरान बीजेपी नेता मोहित कंबोज भी मौजूद रहे थे। दोनों नेता एक गाड़ी में बैठकर डिप्टी सीएम से मिलने गए थे। इस मुलाकात को लेकर भी कई तरह ले कयास लगाए जा रहे हैं।