11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra: बीजेपी और एनसीपी में बढ़ी तकरार, सुप्रिया सुले ने बावनकुले को दिया जवाब, कहा-भाजपा लॉन्ड्री का स्वागत है

महाराष्ट्र में शरद पवार के गढ़ बारामती पर भाजपा की खास नजर है। यही कारण है कि बीजेपी ने इसे छीनने के लिए खास रणनीति बनाई हुई है। यही कारण है कि भाजपा और एनसीपी के बीच इसे लेकर सियासी जंग देखने को मिल रही है। इसी बीच एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। जानिए सुले ने क्या कहा-

less than 1 minute read
Google source verification
NCP MP Supriya Sule targets BJP Chief Chandrasekhar Bawankule

सुप्रिया सुले ने बावनकुले को दिया जवाब

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी संग्राम खत्म नहीं हुआ है। शरद पवार के गढ़ बारामती पर बीजेपी की खास नजर है। भाजपा ने एनसीपी से इसे छीनने के लिए खास रणनीति बनाई हुई है। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बारामती का दौर किया था। इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के हमले का सुप्रिया सुले ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बारामती चाहिए तो भाजपा लॉन्ड्री का स्वागत है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के हमले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने करारा जवाब दिया है।उन्होंने कहा है कि अगर बारामती चाहिए तो बीजेपी लॉन्ड्री का स्वागत है। इतना ही नहीं आप मेरे साथ आएं, मैं आपको निर्वाचन क्षेत्र का हर तालुका दिखाउंगी।

यह भी पढ़ें-Maharashtra: विनायक राउत के बयान पर निलेश राणे का पलटवार, बोले-ठाकरे की इज्जत सड़कों पर लाने के होंगे जिम्मेदार

सुले ने कहा कि चुनाव में कितना खर्च हुआ, इसकी ऑनलाइन जानकारी भी उपलब्ध है। दरअसल बावनकुले ने कहा था कि हम महाराष्ट्र में 45 लोकसभा सीटें जीतेंगे जिसमें बारामती निर्वाचन क्षेत्र पहला होगा। इस बयान पर सुले ने पलटवार कर भाजपा चीफ को खरी-खरी सुनवाई है। उन्होंने कहा कि हर कोई अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है, लेकिन हर किसी को नहीं मिलता। सुले ने कहा कि अगर बीजेपी बारामती चाहती है तो इसका मतलब है कि हम पास हो गए हैं।

गौर हो कि इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बारामती का दौरा किया था। उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अगले लोकसभा चुनाव में बारामती में भी एनसीपी का विसर्जन करना है। इस सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले चुनाव लड़ती हैं और जीतकर आ रही हैं।