31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: CM एकनाथ शिंदे और बागियों पर शिवसेना ने फिर साधा निशाना, सामना में कही ये बड़ी बात

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज है। इसके साथ ही सियासी घमासान भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच शिवसेना ने फिर सीएम एकनाथ शिंदे और बागियों पर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य खराब करने वालों का स्वास्थ्य खराब हो गया है।

2 min read
Google source verification
Shiv Sena Attacks CM Eknath Shinde and Rebel MLAs in Saamana

CM एकनाथ शिंदे और बागियों पर शिवसेना ने फिर साधा निशाना

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से शुरू हुआ सियासी संग्राम अब तक जारी है। लगातार शिंदे गुट और उद्धव खेमे की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी हो रही है। इसी कड़ी में शिवसेना ने फिर सीएम एकनाथ शिंदे और बागियों पर निशाना साधा है। मुखपत्र सामना में शिवसेना ने कहा कि पिछले दो महीने से राज्य का स्वास्थ खराब करने वालों का स्वास्थ खराब हो गया है।

शिवसेना ने सामना में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है। संपादकीय लेख में कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सूबे की सरकार को लेकर जो कुछ चल रहा है उसके कारण ही सीएम की तबीयत खराब हुई है। साथ ही कहा कि शिंदे का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। ऐसे में वह कुछ दिनों के भीतर खुद को ग्वालियर का राजा घोषित कर देंगे।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ी खबर, जानें CM शिंदे ने क्या कहा

सामना में आगे लिखा गया कि महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस अकेले ही दिल्ली का दौरा कर रहे हैं क्योंकि एकनाथ शिंदे को राजधानी दिल्ली की हवा जम नहीं रही है। दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत के जेल जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने खुद ही सामना की कमान अपने हाथ में ली है।

गौर हो कि एकनाथ शिंदे के ऑफिस ने एक बयान में कहा कि सीएम पिछले कुछ दिनों से अधिक व्यस्त होने के कारण अवस्थ महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने एक दिन आराम का निर्णय लिया है। इससे पहले शिंदे की तबीयत 4 अगस्त को बिगड़ गई थी। जिसके कारण देवेंद्र फडणवीस अकेले ही दिल्ली गए थे।

दूसरी तरफ महाराष्ट्र में जल्द ही कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज है। बीती रात राज्य के मुखिया एकनाथ शिंदे ने मुंबई में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस घर पर उनसे मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने खुद एक बयान में कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किया जाएगा।