
उज्ज्वल निकम बने राज्यसभा सांसद (Photo- IANS)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए नामित किया है। इन नामों में आतंकी कसाब को फांसी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ वकील उज्ज्वल देवराव निकम, केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद सी. सदानंदन मास्टर, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और जानी-मानी इतिहासकार एवं शिक्षाविद मीनाक्षी जैन शामिल हैं। रविवार को एक सरकारी अधिसूचना के माध्यम से इसकी आधिकारिक घोषणा की गई।
प्रसिद्ध वकील निकम मुंबई आतंकी हमले के मामले में सरकारी वकील थे। वह विशेष लोक अभियोजक के तौर पर मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके और 2008 में हुए 26/11 के आतंकी हमले के दोषियों सहित कई अन्य हाई प्रोफाइल मामले में अपराधियों और आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा लड़ कर सजा दिलवा चुके हैं। वह अभी भी महाराष्ट्र सरकार की ओर से कई संगीन मामलों में पैरवी कर रहे हैं।
पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। अधिवक्ता से नेता बने निकम को बीजेपी ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से मैदान में उतारा था। लेकिन कड़े मुकाबले में वह कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड से हार गए। हालांकि अब उनकी कानून क्षेत्र में दीर्घकालीन सेवाओं को देखते हुए उन्हें अब राज्यसभा के लिए नामित किया गया है।
महाराष्ट्र में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड की पैरवी भी विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम कर रहे हैं। बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल 9 दिसंबर को एक ऊर्जा कंपनी को कथित तौर पर निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली की कोशिश को रोकने का प्रयास करने पर अगवा कर लिया गया था और यातनाएं देकर उनकी हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी वाल्मीक कराड सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उन पर कठोर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईडी ने हत्या मामले और दो संबंधित अपराधों में अदालत में 1,200 से अधिक पन्नों का आरोप पत्र दायर किया है। इस मामले ने काफी राजनीतिक तूल पकड़ा और कराड के साथ करीबी संबंधों के चलते एनसीपी (अजित पवार) नेता व महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा देना पड़ा था।
Updated on:
13 Jul 2025 10:19 am
Published on:
13 Jul 2025 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
