1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने की आदित्य ठाकरे की चूहे से तुलना, जानिए क्या कहा

महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम खत्म नहीं हुआ है। बीजेपी और शिवसेना के बीच जुबानी जंग शुरू है। साथ ही राणे और ठाकरे परिवार भी लगातार आमने-सामने हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। राणे ने आदित्य की तुलना चूहे से की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Union Minister Narayan Rane compared Shiv Sena Leader Aditya Thackeray to a Mouse

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने की आदित्य ठाकरे की चूहे से तुलना

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राजनीतिक पारा लगातार गरमाया हुआ है। साथ ही भाजपा और शिवसेना के बीच भी जुबानी जंग शुरू है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने आदित्य की तुलना चूहे से की है।

शिवसेना में बगावत के बाद से ही काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यही कारण है कि पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे शिवसैनिकों को एकजुट करने के लिए राज्य भर के दौरे पर हैं। इसे लेकर ही केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने आदित्य ठाकरे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस की मदद से यह चूहा पूरे महाराष्ट्र में घूम रहा है। राणे के इस बयान से सियासी संग्राम शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़ें-महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर शिवसेना ने फिर साधा निशाना, जुल्म का जिक्र कर लगाया ये बड़ा आरोप

गौर हो कि बगावत के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे राज्य भर का दौरा कर रहे हैं। वह इस दौरान शिवसैनिकों और नेताओं से मिल रहे हैं। इसे लेकर ही नारायण राणे ने अपने ही अंदाज में आदित्य ठाकरे के दौरे की आलोचना की है। साथ ही उन्होंने शिवसेना की दशहरा रैली को लेकर भी शिंदे समूह का पक्ष लिया है।

राणे ने कहा कि एकनाथ शिंदे अपने काम की वजह से राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा रैली होगी तो वह एकनाथ शिंदे ही करेंगे। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे दशहरा रैली में बुलाएंगे तो जरूर आऊंगा।