26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हम हिंदी के खिलाफ नहीं… उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर पलटवार, कहा- मराठी अस्मिता के हत्यारे वही हैं

Uddhav Thackeray on BJP : उद्धव ठाकरे के ताजा बयान ने मराठी अस्मिता और हिंदुत्व के मुद्दे पर महाराष्ट्र की सियासत गरमा दी है। फिलहाल बीजेपी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 07, 2025

Uddhav Thackeray Maharashtra politics

शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Photo: IANS)

महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिंदी भाषा का विवाद शांत होता नहीं दिख रहा है। इसे लेकर सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाडी (एमवीए) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस बीच आज शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए ठाकरे ने कहा, हम हिंदी भाषा के विरोध में नहीं हैं, लेकिन जो लोग मराठी लोगों की तुलना पहलगाम के आतंकियों से कर रहे हैं, वही असली मराठी विरोधी और मराठी अस्मिता के हत्यारे हैं।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता आशीष शेलार मराठी भाषा के दुश्मन हैं। ये हमारे मराठी लोगों की तुलना पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादियों से कर रहे हैं। ये इतने गिर गए हैं, पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। क्या पहलगाम के आतंकवादी बीजेपी में शामिल हो गए हैं क्या? अब तक वे पकड़े क्यों नहीं गए? यह शर्म की बात है कि आप भारत में हिंदुओं की रक्षा नहीं कर सके।

उन्होंने कहा कि अगर कोई कुछ भी करके भाजपा में शामिल हो जाता है तो वह वॉशिंग पाउडर से साफ हो जाता है। उन्होंने कहा कि हम किसी भाषा का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन किसी भी भाषा को जबरन थोपना ठीक नहीं है। मैं भी हिंदी बोल रहा हूं। हमारे सांसद भी संसद में हिंदी बोलते हैं। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश में तीसरी भाषा कौन सी होगी?

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की मूल भाजपा खत्म हो गई है। आज जो लोग सत्ता में हैं, उन्होंने मूल भाजपा की हत्या कर दी। कुछ बाहरी लोग आकर यहां लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि भाजपा नेता आशीष शेलार ने मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मीरा-भायंदर में मराठी नहीं बोलने पर एक व्यापारी की पिटाई करने की तुलना पहलगाम आतंकी हमले से की थी। उन्होंने कहा था कि जैसे पहलगाम में आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर निर्दोषों पर गोलियां चलाईं, वैसे ही मुंबई में निर्दोष हिंदुओं को उनकी भाषा पूछकर पीटा जा रहा। भाजपा मराठी अस्मिता की चिंता करती है, लेकिन गैर-मराठी लोगों पर भी अन्याय नहीं सहेगी। सरकार सख्त कदम उठाएगी।