1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: क्या एक साथ आएंगे उद्धव और राज ठाकरे? शर्मिला ठाकरे का बड़ा बयान

महाराष्ट्र का सियासी हलचल और बढ़ गया है। पुणे के दौरे पर आई राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर वह साद पहनती हैं तो वह उन्हें आने देंगी। अगर शिवसेना कोई कदम उठाती है तो इस पर विचार किया जाएगा। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि वह आदित्य ठाकरे के राज्यव्यापी दौरे की कामना करते हैं।

2 min read
Google source verification
sharmila_raj_and_uddhav_thackeray.jpg

Sharmila, Raj and Uddhav Thackeray

महाराष्ट्र का सियासी हलचल और बढ़ गया है। एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना पूरी तरफ बिखरी हुई नजर आ रही है। इस बीच राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने एक सांकेतिक बयान दिया है। रविवार को शर्मिला ठाकरे एक साड़ी की दुकान का उद्घाटन करने पुणे आई थीं। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। मीडिया ने शर्मिला ठाकरे से पूछा कि क्या ठाकरे बंधु साथ आएंगे? उस पर शर्मिला ठाकरे ने मीडिया के प्रतिनिधियों से उल्टा पूछा, 'क्या आपको ऐसा लगता है?' इसके बाद मीडिया के प्रतिनिधियों ने कहा कि हमारी राय मायने नहीं रखती। शर्मिला ने कहा अगर शिवसेना स्पष्ट करती है तो इस पर विचार किया जाएगा।

हालांकि इसके बाद शर्मिला ठाकरे के बयान की काफी चर्चा हुई थी। इसलिए अब देखना होगा कि भविष्य में ठाकरे बंधुओं को एकजुट करने का कोई प्रयास होता है या नहीं। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर शर्मिला ठाकरे ने जवाब दिया कि वह आदित्य ठाकरे के राज्यव्यापी दौरे की कामना करते हैं। हालांकि उन्होंने राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर टिप्पणी करने से परहेज किया है, लेकिन उनके बयान को अहम माना जा रहा है। यह भी पढ़ें: Mumbai News: बुर्के से अप्रिन तक की जर्नी, डॉक्टर बनकर भिवंडी की तस्वीर ऐसे बदल रहीं मुस्लिम लड़कियां

बता दें कि शर्मिला ठाकरे ने आगे कहा कि मैंने सुना है कि अगले 10 दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। उस समय महिलाओं को कैबिनेट में जगह जरूर मिलेगी। क्योंकि बीजेपी में काम करने वाली महिलाएं हैं। पंकजा मुंडे को मंत्री पद मिल सकता है। पंकजा मुंडे ने पिछले कार्यकाल में अच्छा काम किया था। शर्मिला ठाकरे ने कहा कि बेहतर होगा कि महिला एवं बाल विकास का खाता किसी महिला के पास जाए।

महाराष्ट्र में सड़कों और गड्ढों के मुद्दे पर राज्य में हमेशा चर्चा होती है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि 'मेरे पति के सत्ता में आने पर ही राज्य की सड़कों में सुधार होगा। शर्मिला ठाकरे ने एक कार्यक्रम के लिए पुणे आने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यह बयान दिया है।