
चंद्रपुर में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत
Lightning in Chandrapur: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में लगातार कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं भी सामने आ रही हैं। चंद्रपुर के विभिन्न हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जिसने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। जबकि 7 अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चंद्रपुर के लिए आज ‘अत्यधिक भारी बारिश’ की चेतावन देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की घटना भी होगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में चार स्थानों पर बिजली गिरने से पांच महिलाओं सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आसमान से बिजली गिरने से सात महिलाएं घायल भी हो गईं। यह भी पढ़े-मुंबई में मूसलाधार बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित, कोलाबा में 223 मिमी बरसात
जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर सिंदेवाही तहसील (Sindewahi) के देलान्वादी गांव (Delanwadi) में बुधवार को धान के खेत में काम कर रही 45 और 47 साल की दो महिलाओं की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 33 वर्षीय एक महिला झुलस गई। उसे तत्काल अस्पताल में भार्जी कराया गया है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चंद्रपुर के ब्रह्मपुरी तहसील (Bramhapuri) के बेतला गांव (Betala) में कल आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 35 वर्षीय एक महिला और कोरपना तहसील (Korpana) में एक किसान की जान चली गई। गोंदपीपरी तहसील में मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीँ, पोभूर्णा तहसील (Pobhurna) के वेलवा माल गांव में एक खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक अन्य महिला की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
Published on:
27 Jul 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
