
Ajit Pawar
मुंबई: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव को लेकर महा विकास आघाडी और बीजेपी ने विधायकों को अपने पाले में लाने की कवायद तेज कर दी है। बावजूद इसके गठबंधन में शामिल कई विधायकों के नाराज होने की अटकलें हैं। इन सब के बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। इस दौरान पवार के साथ गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल भी थे। इस बैठक में छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों को मनाने की रणनीति चर्चा हुई है। खबर यह भी है कि सीएम उद्धव से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी भी मिलने वाले हैं।
महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के बीच रक तरफ महा विकास आघाडी के मंत्रियों और विधायकों को होटल में शिफ्ट किया गया है तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मोर्चा संभाला हुआ है। उद्धव ने कहा कि कोई कितनी भी कोशिश कर ले, महा विकास आघाडी के चारों उम्मीदवार जीतेंगे। इससे पहले सीएम ने शिवसेना के विधायकों और राज्यसभा चुनाव में पार्टी का समर्थन कर रहे अन्य विधायकों से मुलाकात की थी।
गौर हो कि राज्यसभा चुनाव में शिवसेना ने दो उम्मीदवार संजय राउत और संजय पवार को उतारा है। कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी और एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल को उम्मीदवार बनाया हुआ है। इस हिसाब से एमवीए गठबंधन के कुल चार उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि भाजपा ने तीन उम्मीदवारों को उतारा है। जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महाडीक के नाम शामिल हैं। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के पास एक-एक उम्मीदवार को जीतने के लिए संख्याबल है। हालांकि सामूहिक रूप से शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार को जीताया जा सकता है। लेकिन ये आसान नहीं है। दरअसल भाजपा ने तीसरा उम्मीदवार मैदान में उतारकर गणित बिगाड़ दिया है।
Published on:
08 Jun 2022 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
