16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में फिर सिर उठा रहा कोरोना, 5 महीने बाद मिले सबसे ज्यादा मरीज, डरा रहे ताजा आंकड़े

Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के मामलों में 63 प्रतिशत की छलांग देखी गई। बुधवार को राज्य में कोरोना के 450 नए मामले सामने आये थे और तीन मरीजों की मौतें हुई थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 30, 2023

maharashtra_covid_news.jpg

मुंबई में कोरोना संक्रमण बढ़ा

Maharashtra COVID News: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। हर दिन के आंकड़े डराने वाले हैं। पांच महीने बाद गुरुवार को राज्यभर में कोविड-19 के 694 नए मामले सामने आए, जबकि किसी संक्रमित की जान नहीं गई। यह अक्टूबर 2022 के बाद से संक्रमण के मामलों की सर्वाधिक एकदिनी बढ़ोतरी है।

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के मामलों में 63 प्रतिशत की छलांग देखी गई। बुधवार को राज्य में कोरोना के 450 नए मामले सामने आये थे और तीन मरीजों की मौतें हुई थी। नए संक्रमितों के साथ अब राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,016 हो गई है। गुरुवार को 184 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया जबकि राज्य में पॉज़िटिविटी रेट 9.40% है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में फिर पैर पसार रहा कोरोना, नए वेरिएंट के 230 मामले मिले, सोलापुर-सांगली में बेकाबू हो रहे हालात

इससे पहले महाराष्ट्र में इतनी अधिक संख्या में कोरोनो वायरस के मामले 27 अक्टूबर 2022 को दर्ज किए गए थे, तब 24 घंटे में 972 संक्रमित मिले थे।

इन जिलों में पैर पसार रहा कोरोना!

मुंबई, पुणे, ठाणे, रायगढ़, नासिक और सांगली जैसे जिलों में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या अधिक है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, चार सप्ताह पहले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत थी, लेकिन 22 और 28 मार्च के बीच यह बढ़कर 6.15 प्रतिशत हो गई। इस अवधि में जिन जिलों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है, उनमें सोलापुर (20.05%), सांगली (17.47%), कोल्हापुर (15.35%), पुणे (12.33%), नासिक (7.84%) और अहमदनगर (7.56%) शामिल हैं।


कोरोना के XBB.1.16 वेरियंट का खतरा बढ़ा

महाराष्ट्र में अब तक 230 मरीजों के सैंपल में कोविड-19 के नए वेरियंट एक्सबीबी.1.16 की पुष्टि हुई है। जिसमें से अकेले पुणे जिले में इसके 151 मरीज हैं। इसके बाद औरंगाबाद में 24, ठाणे में 23, कोल्हापुर और अहमदनगर में 11-11, अमरावती में 8 और मुंबई, रायगढ़ में एक-एक संक्रमित है। इन 230 मामलों में संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है।