27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: समृद्धी महामार्ग पर एक रात में हुए 3 बड़े हादसे, 5 लोगों की मौत

Samruddhi Mahamarg Accident: पिछले साल दिसंबर में शुरू होने के बाद से इस साल अप्रैल के अंत तक मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं में कुल 39 लोगों की जान जा चुकी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 04, 2023

maharashtra_sangli_accident.jpg

सांगली में भीषण हादसा

Maharashtra Accident: Samruddhi Mahamarg Accident: महाराष्ट्र के समृद्धी महामार्ग पर तमाम उपायों के बावजूद हादसों का दौर जारी है। समृद्धी महामार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। बुलढाणा जिले में महामार्ग पर रात में तीन अलग-अलग जगहों पर तीन जानलेवा हादसे हुए हैं। जिसमें कुल पांच लोगों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पहला हादसा समृद्धी महामार्ग पर चैनैज नंबर 283 के पास हुआ। जहां कार सवार तीन लोग लघुशंका करने के लिए रुके थे, तभी उनकी कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह भी पढ़े-समृद्धी महामार्ग पर फिर हादसा! नागपुर से शिर्डी जा रही कार में जलकर 3 की मौत

वहीँ, दूसरे हादसे में ट्रक चालक को कथित तौर पर नींद लगने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर समृद्धी महामार्ग से नीचे जा गिरी। जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे हादसे में धुले से नागपुर की ओर जा रही एक कार पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मालूम हो कि समृद्धी महामार्ग के पहले चरण के उद्घाटन के बाद से हाईवे पर दुर्घटनाओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि इस महामार्ग ने नागपुर और शिर्डी के बीच यात्रा के समय को कई घंटे कम कर दिया है। लेकिन लगातार हो रहे हादसों और मौतों की संख्या को लेकर चिंता जताई जा रही है। हाल में जारी आंकड़े के अनुसार, दिसंबर 2022 में शुरू होने के बाद से इस साल अप्रैल के अंत तक मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं में कुल 39 लोगों की जान जा चुकी है और 143 लोग जख्मी हो चुके हैं।