
ठाणे में सड़क हादसे में 4 की मौत
Samruddhi Mahamarg Accident: महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Chhatrapati Sambhajinagar News) जिले में आज तड़के समृद्धी महामार्ग पर हुए भीषण हादसे में चार भाईयों की मौत हो गयी। दो दिन पहले तेलंगाना में अपने चाचा का अंतिम संस्कार कर सूरत लौट रहे चचेरे भाई हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि सभी जिस कार से लौट रहे थे उसके चालक को नींद आ गई और वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इससे कार डिवाइडर से टकरा गई और यह भीषण हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना समृद्धी महामार्ग पर छत्रपति संभाजीनगर के करमाड- शेकटा गांव के समीप तड़के करीब तीन बजे हुआ। यह भी पढ़े-Thane: हल्दी समारोह बना जंग का अखाड़ा, नाचते समय हुआ झगड़ा, लोहे की छड़ तो कोई चाकू से करने लगा हमला
हादसे में मरने वाले चारों चचेरे भाई हैं और गुजरात के सूरत में रहते थे। मृतकों की पहचान संजय गौड़ (43), कृष्ण गौड़ (44), श्रीनिवास गौड़ (38) और सुरेश गौड़ (41) के रूप में हुई है। हालांकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति की जान बच गई और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में पीछे बैठा एक बच्चा बाल-बाल बच गया।
गौड़ परिवार सूरत में गारमेंट का बिजनेस करता है। परिवार के एक बुजुर्ग की तेलंगाना में मौत हो गई थी। चारों भाई अर्टिगा कार से अपने चाचा के अंतिम संस्कार में गए थे। अंतिम संस्कार का कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी वापस सूरत आ रहे थे। हादसे के संबंध में करमाड थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
हाल में जारी आंकड़े के अनुसार, दिसंबर 2022 में शुरू होने के बाद से इस साल अप्रैल के अंत तक मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं में कुल 39 लोगों की जान जा चुकी है और 143 लोग जख्मी हो चुके हैं।
Published on:
24 May 2023 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
