29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समृद्धि महामार्ग पर जल्द शुरू होगी एयर एंबुलेंस सेवा, महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की तैयारी

Samruddhi Mahamarg Air Ambulance: समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बहुत जल्द एयर एंबुलेंस तैनात किया जायेगा। जिससे दुर्घटना के शिकार लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 12, 2023

samruddhi_mahamarg_accident.jpg

समृद्धि महामार्ग पर बड़ा हादसा

Samruddhi Mahamarg Accident: महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग पर पिछले कुछ महीनों में कई बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। कुछ दिन पहले एक प्राइवेट बस हादसे में करीब 25 लोगों की मौत हो गई थी। समृद्धि महामार्ग पर बढ़ते हादसों की पृष्ठभूमि में अब महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला (Maharashtra Government Decision) लिया है।

जानकारी के मुताबिक, समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बहुत जल्द एयर एंबुलेंस तैनात किया जायेगा। जिससे दुर्घटना के शिकार लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की जान समय रहते बचाई जा सकेगी। इलाज में देरी से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके लिए राज्य सरकार फिलहाल विभिन्न हेलीकॉप्टर प्रदाता कंपनियों से बातचीत कर रही है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में सप्तश्रृंगी घाट पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस घाटी में गिरी, 1 की मौत

नागपुर और मुंबई के बीच समृद्धि महामार्ग के पास स्थित कई निजी अस्पतालों के साथ राज्य सरकार एक समझौता करेगी, जिससे एयर एम्बुलेंस से लाए गए मरीजों को त्वरित इलाज मिल सके। इससे न केवल सरकारी बल्कि निजी अस्पतालों में भी पीड़ितों का तुरंत इलाज संभव हो सकेगा।

बता दें कि बीती रात भी समृद्धि महामार्ग पर बड़ा हादसा हुआ। औरंगाबाद जिले में महामार्ग पर मंगलवार देर रात एक निजी बस के ट्रेलर ट्रक से टकराने से कम से कम 22 यात्री घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि हादसा जिले के फुलंबरी के पास मुंबई-नागपुर हाई-स्पीड कैरिजवे पर देर रात करीब ढाई बजे हुआ। बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस ने ट्रक को पीछ से टक्कर मार दी। बस नागपुर से पुणे जा रही थी, जबकि इस्पात भरा ट्रक जालना से सूरत जा रहा था।

बुलढाणा जिले में 1 जुलाई को समृद्धि महामार्ग पर डिवाइडर से टकराने के बाद एक लक्जरी बस में आग लग गई। इस हादसे में 25 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर समेत आठ लोग बच गए थे। ड्राइवर अभी पुलिस की हिरासत में है।

Story Loader