20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: सतारा में शांति, आज से शुरू होगी इंटरनेट सेवा, अब तक 19 उपद्रवी गिरफ्तार

Maharashtra Satara Violence: सतारा में सांप्रदायिक हिंसा में जान गंवाने वाला 30 साल का युवक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसकी कुछ महीनों पहले ही शादी हुई थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 13, 2023

mumbai_police.jpg

अकोला में हिंसा

Satara Communal Clash: महाराष्ट्र के सतारा जिले के खटाव (Khatav) तालुका में आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा मामले में 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। जबकि चार नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। रविवार रात जिले के पुसेसावली गांव में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच पथराव और आगजनी की घटना हुई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गये थे। तनाव के मद्देनजर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक, प्रशासन आज से इंटरनेट सेवा बहाल कर सकता है। लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। साथ ही धारा-144 भी अभी लागू रहेगी। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास नहीं करने और शांति बनाये रखने की अपील की है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के सतारा में दो समुदायों के बीच झड़प, 1 की मौत, 3 घायल, इंटरनेट सेवा ठप


झड़प में युवक की मौत

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के पुसेसावली गांव में पूरी तरह से शांति है। पुलिस गांव में कानून व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। अब हालात नियंत्रण में है और निलंबित इंटरनेट सेवाएं बुधवार को बहाल होने की संभावना है। इस झड़प में जान गंवाने वाला 30 साल का युवक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसकी कुछ महीनों पहले ही शादी हुई थी।

कैसे भड़की हिंसा?

मिली जानकारी के मुताबिक, एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रविवार रात पुसेसावली गांव में दो समुदायों के बीच झड़पें शुरू हो गयी। यह गाँव सतारा जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर स्थित है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर किये गए विवादित पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। इस दौरान उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी की। दंगाइयों ने कुछ घरों और वाहनों में आग लगा दी। हालांकि मौके पर तुरंत भारी पुलिस बल भेजा गया और वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। जिसके चलते कुछ ही घंटों में हिंसा प्रभावित इलाके में शांति बहाल हो गई। हिंसा में घायल अभी भी कुछ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।