
Eknath Shinde
मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बागी शिवसेना के विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता मान लिया है। गुवाहाटी में मौजूद बागियों ने गुरूवार देर रात बैठक में इसका फैसला लिया है। इसी बीच खबर है कि शिवसेना को अभी और भी झटके लगेंगे। खबर है कि शिवसेना के और भी विधायक आज गुवाहाटी पहुंच सकते हैं। जिससे शिंदे गुट में शामिल विधायकों की संख्या 50 के पार जा सकती है।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के इमोशनल बयान का भी कोई असर नहीं दिख रहा है। शिवसेना की तरफ से बागियों को मनाने की तमाम कोशिशें हुई हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है। शिवसेना के बागियों ने भरत गोगावले को मुख्य सचेतक नियुक्त किया है। इसके बाद इन लोगों की तरफ से डिप्टी स्पीकर और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक पत्र भेजा गया है। ऐसे में अगर आज और विधायक गुवाहाटी पहुंचेंगे तो यह शिवसेना के लिए सबसे बड़ा झटका होगा। खबर हैं कि एकनाथ गुट में शामिल विधायकों की संख्या 50 के पार जा सकती है।
गौर हो कि राज्यपाल, डिप्टी स्पीकर और विधायी सचिव को जो पत्र बागियों की तरफ से भेजा गया है उसमें शिवसेना के 37 विधायकों के हस्ताक्षर भी हैं। यह इन लोगों की तरफ से की गई दूसरी बैठक थी। इससे पहले हुई बैठक के बाद जो पत्र जारी हुआ था उसमें 30 विधायकों के हस्ताक्षर थे। गुरुवार का दिन सियासी ड्रामा भरा रहा था। संजय राउत लगातार बयानबाजी करते हैं। साथ ही एकनाथ शिंदे की तरफ से भी बयान सामने आया था।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की है। आज वह जिला प्रमुखों के साथ बैठक करने वाले हैं। लगातार शिवसेना की तरफ की जा रही बयानबाजी के बीच एकनाथ शिंदे ने भी कहा कि किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं। आपके तरीकों और कानून को हम भी जानते हैं। शिंदे ने कहा कि 10वीं व्हीप विधानसभा के कामकाज के लिए लगता है, बैठक के लिए इसकी जरूरत नहीं।
Published on:
24 Jun 2022 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
