12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साईं बाबा की शिरडी अब रात 11:30 बजे के बाद पूरी तरह से बंद! इस वजह से लिया गया फैसला

Shirdi News : कुछ दिन पहले शिरडी में एक घंटे में तीन लोगों पर चाकू से हमला किया गया था। इस वारदात के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 14, 2025

Sai Baba

Shirdi Sai Baba Temple : महाराष्ट्र के शिरडी में ग्रामसभा की बैठक में शहर की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर कड़े फैसले लिए गए हैं। प्रशासन और पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों से स्थानीय लोगों ने राहत की सास ली है। पिछले हफ्ते शिरडी में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया था। एक ही दिन में तीन अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों पर चाकू से हमला किया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि दो लोगों की मौत हो गई और दोनों मृतक शिरडी के साईं संस्थान के कर्मचारी थे।

शहर में रात 11 बजे के बाद सख्त पाबंदी

महाराष्ट्र के मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने जानकारी दी कि रात 11 बजे शिरडी साईबाबा की आरती खत्म होने के बाद पूरा शिर्डी बंद रहेगा। अगले चार दिनों तक गांव में इसकी घोषणा करवाई जाएगी और फिर इस नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके अलावा, ग्रामसभा की बैठक में रात 11:30 बजे तक सभी होटल बंद करने का निर्णय लिया गया है।

रहवासियों की होगी जांच

शिरडी में रहने वाले लोगों की आधार कार्ड और राशन कार्ड की जांच नगरपालिका द्वारा की जाएगी। यदि किसी भी व्यक्ति के दस्तावेज संदिग्ध पाए जाते हैं, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

विखे पाटिल ने स्पष्ट किया कि शिर्डी के बाहर के लोगों की आलोचनाओं और सुझावों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी।

अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

शिर्डी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अहिल्यानगर पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा की एक स्थायी दस्ता नियुक्त किया गया है। आठ सदस्यीय यह टीम अपराधियों पर पैनी नजर रखेगी और कार्रवाई करेगी। शहर में 114 छोटे-बड़े अपराधियों और 12 कुख्यात अपराधियों की पहचान की गई है। इनमें से 13 अपराधियों को पहले ही तड़ीपार किया जा चुका है, जबकि 13 और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़े-डबल मर्डर से दहल उठा शिरडी! एक घंटे में साईं संस्थान के दो कर्मचारियों की हत्या, एक गंभीर

ग्रामसभा में यह भी मांग उठी कि अन्य जिलों से तड़ीपार अपराधियों को शिर्डी में शरण न मिले। इसके लिए पुलिस को अलर्ट रहने और सख्ती बरतने का अनुरोध किया गया है।