3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार पर शिवसेना ने सामना के जरिए फिर बोला बड़ा हमला, कहा-‘बिहार में फेल हो गई खोके वाली राजनीति’

महाराष्ट्र में '50 खोके... एकदम ओके' के नारे को लेकर घमासान लगातार जारी है। विपक्ष लगातार इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार और खासकर शिंदे गुट को घेर रहा है। दूसरी तरफ मोदी सरकार पर शिवसेना हमलावर है। इसी कड़ी में शिवसेना ने फिर केंद्र पर बड़ा हमला बोला है।

2 min read
Google source verification
 Shiv Sena Attacks Modi Govt in Saamana on Khokhe Politics

मोदी सरकार पर शिवसेना ने सामना के जरिए फिर बोला बड़ा हमला

Shiv Sena Attacks Modi Govt in Saamana: देश के कई राज्यों में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर मोदी सरकार पर शिवसेना आक्रामक है। इसी कड़ी में शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए केंद्र पर हमला बोला है। शिवसेना ने कहा कि बिहार में खोके वाली राजनीति फेल हो गई है। शिवसेना ने कहा कि गद्दारी का दूसरा नाम अब खोकेवाला हो गया है।

महाराष्ट्र की सियासत में चर्चित 50 खोके अब देश की राजनीति में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के आज के संपादकीय में यह टिप्पणी की गई है। जिसमे कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि 'महाराष्ट्र के खोके का फॉर्मूले इस्तेमाल कर आप के विधायकों की खरीद शुरू हो गई है। बिहार में भी आरजेडी और जेडीयू के नेता भी खुलेआम कह रहे हैं। लेकिन महाराष्ट्र में जो खोकवाली राजनीति हुई, वो बिहार में फेल हो गई है।

यह भी पढ़ें-शिवसेना ने केंद्र पर बोला बड़ा हमला, 'ऑपरेशन लोटस' की तुलना अलकायदा से की, कहा-2024 को लेकर डरे हुए हैं

शिवसेना ने कहा कि गद्दारी का दूसरा नाम अब खोके वाला पड़ गया है। सामना में कहा गया कि महाराष्ट्र को यह कलंक लग गया है। विश्व के पीछे 'बोको हराम' नामक बदनाम संगठन है। इसी तर्ज पर महाराष्ट्र में 'खोके हराम' नाम का एक संगठन उभरा है। जिसमें बोके भी हैं और खोके भी हैं। शिवसेना ने कहा कि 'खोके हराम' लंबे समय तक नहीं रहेगा यह पक्का है।

सामना में कहा गया कि महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र का गुरूवार को आखिरी दिन था। इस साल राज्य में मुसलधार बारिश हुई है। लेकिन सरकार विपक्ष की मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है। वह सूखा घोषित करने के लिए तैयार नहीं है। खोके छाप शिंदे गुट का असली चेहरा सबके सामने आ गया है।

गौर हो कि इससे पहले शिवसेना ने ऑपरेशन लोटस की तुलना आतंकी संगठन अलकायदा से की थी। साथ ही भाजपा को आतंकवाद से जोड़ा था। शिवसेना ने इन आरोपों के लिए हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों का सहारा लिया था। सामना में शिवसेना ने कहा था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को गिराने के लिए जो ऑपरेशन लोटस चलाया गया था वह फेल हो गया है।