
Maharashtra SSC Result 2025 Out Tomorrow : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) मंगलवार 13 मई को दसवीं कक्षा (SSC Result) के नतीजे घोषित करेगा। इसके साथ ही राज्य के सभी 9 डिवीजन मंडलों के लाखों छात्रों का इंतजार कल खत्म हो जायेगा। महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2025 की घोषणा 13 मई को की जाएगी। बोर्ड ने इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है, हालांकि 10वीं बोर्ड रिजल्ट का समय अभी घोषित नहीं किया गया है। जल्द ही एसएससी रिजल्ट जरी होने के समय की जानकारी भी साझा की जाएगी।
महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा के नतीजे जारी करने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स mahahsscboard.in, mahresult.nic.in, results.gov.in या digilocker.gov.in पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर अपने मार्क्स देख सकेंगे।
- digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं या डिजीलॉकर ऐप खोलें
- आधार नंबर या मोबाइल नंबर से साइन इन करें
- ‘Education’ सेक्शन में जाएं और MSBSHSE चुनें
- अब ‘SSC Marksheet 2025’ विकल्प पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारी दर्ज करें
- फिर डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें
महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड रिजल्ट (HSC Results 2025) 5 मई को घोषित किया गया था, तब से छात्रों और उनके अभिभावकों की निगाहें 10वीं बोर्ड रिजल्ट (SSC Results 2025) पर टिकी हैं। इस साल दसवीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा के तुरंत बाद सभी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी कर ली गई। और फिर बोर्ड ने रिजल्ट बनाने का काम पूरा कर मार्कशीट की छपाई शुरू की थी।
पिछले साल MSBSHSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं के एसएससी रिजल्ट 27 मई 2024 को घोषित किए थे। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 26 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थीं। 2024 में कुल पास प्रतिशत 95.81% रहा, जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन (97.21%) लड़कों (94.56%) की तुलना में बेहतर रहा।
Updated on:
12 May 2025 01:17 pm
Published on:
12 May 2025 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
