
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2024
Maharashtra SSC HSC Board Exam: महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं (SSC) और बारहवीं (HSC) कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SSC HSC Examination 2024) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होगी। लेकिन इससे पहले प्रदेश भर के शिक्षण संस्थान एसएससी और एचएससी बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहे हैं।
तो क्या अगले महीने से शुरू होने वाली एसएससी और एचएससी बोर्ड परीक्षा के लिए जरुरत के मुताबिक परीक्षा केंद्र और आवश्यक स्टाफ होंगे? क्या बोर्ड परीक्षा समय पर होगी? वर्तमान समय में ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि शिक्षण संस्थाओं के सहयोग के बिना बोर्ड परीक्षाएं कराना कठिन है। यह भी पढ़े-22 जनवरी को महाराष्ट्र में छुट्टी, शराब-मांस पर लगे बैन! राम मंदिर के उद्घाटन के चलते उठी मांग
शिक्षण संस्थानों का आरोप है कि महाराष्ट्र में कई वर्षों से शिक्षकों की भर्ती रुकी हुई। बड़ी संख्या में गैर-शिक्षण कर्मचारियों (नॉन टीचिंग स्टाफ) की जरुरत है। सरकार से मिलने वाले करोड़ों रुपये के गैर-शिक्षण अनुदान भी अटका हुआ है, जैसे कारणों से स्कूल और शैक्षणिक संस्थान खस्ताहाल हैं। इसका प्रभाव शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ रहा है और इसमें गिरावट आई है।
जिसके चलते महाराष्ट्र राज्य शिक्षा संस्थान निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निगम की ओर से कहा गया है कि जब तक सरकार हमारी लंबित मांगों पर कोई निर्णय नहीं ले लेती। तब तक हम 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए अपने स्कूलों को परीक्षा केंद्र के तौर पर नहीं देंगे, हम परीक्षा के लिए अपना स्टाफ और कक्षा नहीं देंगे। इसलिए राज्य में अगले महीने से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर बड़ा संकट मंडरा रहा है।
महाराष्ट्र शिक्षा संस्थान निगम के कार्यकारी अधिकारी रवींद्र फडणवीस के कहा, अगर सरकार हमारे स्कूलों पर जबरन कब्जा कर परीक्षा केंद्र बनाने की कोशिश करेगी तो हम स्कूलों में ताला लगा देंगे। लेकिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इस संबंध में ने एबीपी माझा को जानकारी दी।
क्या हैं प्रमुख मांगें?
राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के पद बड़े पैमाने पर खाली हैं। 2012 से अब तक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया नहीं हो सकी है। यह भर्तियां तुरंत होनी चाहिए।
महाराष्ट्र के सभी सहायता प्राप्त स्कूलों के गैर-वेतन अनुदान का बकाया (2004 से 2013 तक) भुगतान
स्कूलों को निजी कंपनियों को गोद देने का विरोध
नई शिक्षा नीति लाते समय वित्तीय प्रावधान की जानकारी।
कब है बोर्ड एग्जाम?
महाराष्ट्र बारहवीं की लिखित बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी 2024 से 23 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। जबकि दसवीं की लिखित बोर्ड परीक्षा 1 मार्च 2024 से 26 मार्च 2024 तक होगी। कक्षा 10 की प्रैक्टिकल, मौखिक और आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 10 फरवरी से 29 फरवरी तक होगी। वहीँ, कक्षा 12 की प्रैक्टिकल, मौखिक आदि परीक्षाएं 2 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
Published on:
05 Jan 2024 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
