
महाराष्ट्र HSC और SSC बोर्ड एग्जाम की तारीख
Maharashtra SSC HSC Board Result: महाराष्ट्र में दसवीं (SSC Exam) और बारहवीं (HSC Exam) कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल छात्रों के लिए बड़ी खबर है। राज्यभर के लाखों छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (MSBSHSE) द्वारा फरवरी और मार्च में दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की गई थी। अब महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दसवीं और बारहवीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट (Maharashtra Board 10th, 12th Results) का इंतजार जल्द ही खत्म होगा।
महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2023 (Maharashtra HSC Result 2023) की घोषणा 20 मई के बाद होने की उम्मीद है। जबकि दसवीं और बारहवीं के नतीजे 30 मई तक घोषित होने की पूरी उम्मीद है। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट maharesults.mic.in पर अपना परिणाम देख सकते है। यह भी पढ़े-SSC HSC Board Exam: 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर!
रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2023 और महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2023 20 मई से 30 मई 2023 के बीच किसी भी दिन जारी किया जाएगा। महाराष्ट्र बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइटों पर जल्द ही रिजल्ट की तारीख का ऐलान करेगा।
मालूम हो कि महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 2 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी और एचएससी परीक्षा 21 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। दोनों कक्षाओं को रिजल्ट 30 मई तक आएंगे। पिछले वर्षों में महाराष्ट्र बोर्ड के रिजल्ट जून के पहले सप्ताह तक घोषित किए गए थे।
जानकारी के अनुसार, लगभग 15,77,256 उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा 2023 (Maharashtra Board SSC Exam 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 8,44,116 लड़के और 7,33,067 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुईं। जबकि लगभग 14 लाख छात्रों ने एचएससी परीक्षा (Maharashtra Board HSC Exam 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। सभी संबंधित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
Published on:
11 May 2023 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
