
Result
मुंबई: महाराष्ट्र बोर्ड ने एसएससी का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की तरफ से परिणाम के लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। इस साल 96.94 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कल ही ऐलान कर दिया था कि 17 जून को दोपहर एक बजे परिणाम जारी किये जाएंगे। ऐसे में छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर उसे देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। छात्रों को परिणाम देखने के लिए रोल नंबर सहित अन्य विवरण की जानकारी दर्ज करनी पड़ेगी।
महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं कक्षा के परिणाम छात्र आधिकारिक वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं। दरअसल बोर्ड ने इससे पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया था ऐसे में अब 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। इस वर्ष 96.94 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। 10वीं कक्षा के छात्र MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकेंगे।
छात्र इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं परिणाम-
-mahahsscboard.in
-msbshse.co.in,
-mh-ssc.ac.in
-mahresult.nic.in
एसएससी के छात्र ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट-
-रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
-फिर यहां SSC Result 2022 पर क्लिक करें।
-छात्र यहां अपना रोल नंबर और माता का प्रथम नाम भरें।
-आपकी स्क्रीन पर परिणाम आपको दिखाई देगा।
-आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट भी ले लेना।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं कक्षा के पिछले पांच साल के परिणाम की बात करें तो साल 2021 में 99.95 प्रतिशत, 2020 में 95.30 प्रतिशत, 2019 में 77.10 फीसदी, 2018 में 89.41 फीसदी और साल 2017 में 88.7 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। पिछले वर्ष कोंकण जिले में 100 फीसदी छात्र पास हुए थे।
Updated on:
17 Jun 2022 01:02 pm
Published on:
17 Jun 2022 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
