
महाराष्ट्र टीएआईटी परीक्षा रिजल्ट 2023
Maha TAIT Result 2023: महाराष्ट्र में शिक्षक बनने के इच्छुक लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन (MSCE) आज कभी भी टीचर एप्टीट्यूड एंड इंटेलिजेंस टेस्ट (TAIT) रिजल्ट 2023 जारी कर सकता है। परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अपना परिणाम काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट www.mscepune.in पर देख सकते हैं।
महाराष्ट्र में टीएआईटी परीक्षा (TAIT Exam) 22 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 3 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। जबकि शिक्षक के लिए उपलब्ध रिक्तियों की कुल संख्या 30,000 बताई जा रही है। यह भी पढ़े-Maharashtra MPSC Result: एमपीएससी ने जारी की ग्रुप-सी मेन्स पेपर की फाइनल आंसर-की, यहां करें चेक
टीएआईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार, महा-टीएआईटी कट ऑफ 2023 (Maha TAIT Cut Off 2023) को भी TAIT रिजल्ट 2023 के साथ ही जारी किया जाएगा। साथ ही काउंसिल ने बताया है कि तकनीकी कारणों से किसी तरह का कोई भी बदलाव होने पर वेबसाइट पर ही जानकारी दी जाएगी।
मालूम हो कि महाराष्ट्र में शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए टीचर एप्टीट्यूड और इंटेलिजेंस टेस्ट (Teacher Aptitude and Intelligence Test) क्लियर करना जरूरी है। यह परीक्षा MSCE द्वारा उम्मीदवारों के शिक्षण कौशल का आकलन करने और शिक्षण पदों के लिए सबसे योग्य लोगों का चयन करने के लिए आयोजित किया जाता है।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mscepune.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर होमपेज पर टीएआईटी रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
स्टेप 4: दर्ज किए गए डिटेल्स की जांच करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपका टीएआईटी रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा, आप इसे भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
Maha TAIT Result 2023 देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
Published on:
24 Mar 2023 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
