28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक भर्ती: 30 हजार रिक्त पदों का विज्ञापन जल्द, महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान

Maharashtra School Teacher Recruitment: पिछले कुछ सालों से महाराष्ट्र में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी। आखिरकार अब शिक्षक भर्ती 2023 शुरू हुई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 17, 2023

maharashtra_teacher_recruitment_news.jpg

स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने दी बड़ी खुशखबरी

Maharashtra Teacher Recruitment: महाराष्ट्र में शिक्षक भर्ती (School Teacher Vacancy Job) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि प्रदेश में शिक्षकों के 30 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। 23 जिलों में शिक्षकों के रिक्त पदों का विज्ञापन जल्द ही घोषित किया जाएगा।

महाराष्ट्र में शिक्षकों के 30 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया लागू की जाएगी। 23 जिलों में बिंदु नामावली और अन्य तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, वहां के रिक्त पदों का विज्ञापन जल्द ही जारी किया जाएगा। पवित्र पोर्टल के जरिये प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया क्रियान्वित की जा रही है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, मंत्री दीपक केसरकर ने दी खुशखबरी

पिछले कुछ सालों से महाराष्ट्र में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी। आखिरकार अब शिक्षक भर्ती प्रक्रिया गति पकड़ रही है। पुणे में शिक्षा परिषद के एक कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि 23 जिलों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।

हालांकि इस संबंध में अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिंदु नामाविली के साथ कुछ अन्य तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।

बता दें कि 17 अगस्त को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया, वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग को राज्य में कुल रिक्तियों में से 80 फीसदी पर भर्ती करने की अनुमति दी है। तदनुसार, राज्य के 13 जिला परिषदों को तत्काल शिक्षकों की भर्तियां करने और राज्य के सभी नियमों और पात्रता मानदंडों का पालन करते हुए जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया।

शिक्षा आयुक्त सूरज मंधारे (Suraj Mandhare) के मुताबिक, विभाग ने लगभग 4,500 पद भरने के लिए आदेश जारी किया हैं। यह भर्ती 13 जिलों में पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल एरिया (पीईएसए) के लिए है। जिसमें ठाणे, पुणे, नासिक, पालघर, अहमदनगर, अमरावती, चंद्रपुर, धुले, गढ़चिरौली, जलगांव, नांदेड़, नंदुरबार और यवतमाल जिले शामिल है। जिन शिक्षकों ने महाराष्ट्र टीचर एबिलिटी एंड इंटेलिजेंस टेस्ट (MAHA TAIT) पास किया है, वें ही भर्ती के लिए पात्र होंगे।