1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत तस्करों को पकड़ने नदी में कूदे तहसीलदार, तैरकर किया पीछा, दबंग कार्रवाई का वीडियो हुआ वायरल

Maharashtra News: नदी में पानी का प्रवाह काफी तेज था, फिर भी तहसीलदार बिना किसी डर के सीधे पानी में कूद गए। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 25, 2025

Jalgaon Tehsildar video

रेत तस्करों को पकड़ने के लिए नदी में कूदे तहसीलदार

महाराष्ट्र के जलगांव जिले (Jalgaon Tehsildar Video) में अवैध रेत तस्करों पर एक तहसीलदार की सिंघम स्टाइल कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। धरणगांव के तहसीलदार महेंद्र सूर्यवंशी (Mahendra Suryawanshi) ने रेत माफिया को रंगेहाथ पकड़ने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी और तैरते हुए उनका पीछा किया। यह पूरी घटना स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, तहसीलदार सूर्यवंशी जलगांव में जिलाधिकारी के साथ एक बैठक के बाद धरणगांव लौट रहे थे। रास्ते में बांभोरी पुल से गुजरते वक्त उन्होंने देखा कि कुछ लोग नदी में अवैध रूप से रेत निकाल रहे हैं। उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और सीधे नदी में कूद पड़े।

हालांकि नदी में उस वक्त पानी का बहाव तेज था, लेकिन सूर्यवंशी ने बिना डरे नदी में छलांग लगाई और दूसरी ओर तस्करों तक पहुंचने के लिए तेजी से तैरना शुरू कर दिया। उन्हें अपनी ओर आता देख रेत माफिया घबरा गए और वाहन समेत भाग खड़े हुए। तहसीलदार ने काफी दूर तक उनका पीछा भी किया।

रेत माफियाओं में खौफ

हालांकि इस कार्रवाई में भले ही कोई तस्कर पकड़ा नहीं जा सका, लेकिन तहसीलदार (Dharangaon Tehsildar) की यह बहादुरी पूरे प्रशासन के लिए मिसाल बन गई है। लोग तहसीलदार महेंद्र सूर्यवंशी की दबंग कार्रवाई की जमकर तारीफ कर रहे है। तो वहीं बालू माफियाओं में अब डर का माहौल है।

बता दें कि जलगांव जिले में लंबे समय से अवैध रेत तस्करी एक गंभीर मुद्दा रही है। लेकिन तहसीलदार महेंद्र सूर्यवंशी जैसे अधिकारियों की सक्रियता और साहसिक कार्रवाई यह दिखाते हैं कि प्रशासन यदि ठान ले, तो किसी भी गैरकानूनी गतिविधि पर नकेल कसी जा सकती है।