19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: मां की अर्थी से ज्यादा राष्ट्रगान को दी अहमियत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ देशभक्ति का खास नजारा

महाराष्ट्र के नागरिकों ने राज्य सरकार की अपील पर बुधवार को सरकारी तथा निजी संस्थानों में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। ऐसे में महाराष्ट्र के वाशिम जिले का दिल को छू लेने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में शव को नीचे रखते हुए सभी रिश्तेदारों ने राष्ट्रगान गाया है। इस दृश्य का सोशल मीडिया पर जमकर सराहना किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
washim.jpg

Washim

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में आज सुबह 11 बजे सामूहिक राष्ट्रगान गायन गतिविधि में सभी से भाग लेने की अपील की थी। इस अपील को पूरे राज्य में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र के वाशिम जिले के मंगरुलपीर में अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले परिजनों ने पार्थिव शरीर को नीचे रखकर राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रगान का सम्मान किया है।

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज राज्य के अलग-अलग स्थानों पर सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। सुबह 11 बजे सामूहिक राष्ट्रगान बजाया गया। इस अवसर पर नागरिकों ने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया। इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे जहां कहीं भी खड़े हों और भाग लें। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। यह भी पढ़ें: Good News for Mumbaikar: मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर, आज रात से सस्ती होंगी CNG और PNG; जानें नए रेट्स

मंगरुलपीर के किशोर रामनारायण बाहेती और विजय रामनारायण बाहेती की मां का कल यानी 16 अगस्त को वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 10 बजे शुरू हुआ। इस बीच महाराष्ट्र सरकार की अपील के मुताबिक, सभी रिश्तेदारों ने शव को नीचे रखा और सामूहिक रूप से पहले राष्ट्रगान गाया। वहां के लोगों ने अर्थी से ज्यादा राष्ट्रगान को अहमियत दी है। देशभक्ति का ये खास नजारा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया गया है।

बहेती परिवार के इस फैसले का हर स्तर से सराहना हो रही है। बता दें कि राज्य में आज सुबह 11 बजे सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। इस राष्ट्रगान के सामूहिक गायन में राज्य के सभी युवा और वृद्ध लोगों ने भाग लिया। सीएम एकनाथ शिंदे ने यह भी निर्देश दिया था कि प्रशासन इस संबंध में राज्य के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए। इस बीच, सरकार ने सभी विभागों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए सामूहिक राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया था। छात्रों को राष्ट्रगान के लिए खुले मैदान में इकट्ठा होने के लिए कहा गया।