Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में टिकटॉक स्टार संतोष मुंडे की करंट लगने से मौत, परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

TikTok Star Santosh Munde Died: टिकटॉक स्टार संतोष मुंडे की असामयिक मृत्यु से उनके फैन्स सदमे में है। बताया जा रहा है कि कल शाम (13 दिसंबर 2022) में डीपी में फ्यूज बदलने के समय संतोष मुंडे को तगड़ा बिजली का झटका लगा। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 14, 2022

tiktok_star_santosh_munde_died.jpg

टिकटॉक स्टार संतोष मुंडे की हुई मौत

TikTok Star Santosh Munde News: महाराष्ट्र के बीड में टिकटॉक स्टार संतोष मुंडे की अचानक करंट लगने से मौत हो गई। संतोष मुंडे की असामयिक मृत्यु से उनके फैन्स सदमे में है। बताया जा रहा है कि कल शाम (13 दिसंबर 2022) में डीपी में फ्यूज बदलने के समय संतोष मुंडे को तगड़ा बिजली का झटका लगा। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भोगलवाड़ी के कालेवाड़ी में फ्यूज लगाते समय अचानक बिजली आ गई, जिससे संतोष मुंडे और एक अन्य शख्स की जान चली गई। संतोष मुंडे के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस ददर्नाक हादसे की वजह बिजली निगम महावितरण (Mahavitaran) का कुप्रबंधन है। यह भी पढ़े-लव जिहाद पर कालीचरण महाराज का अजीबोगरीब ज्ञान, कहा- पिग का दांत पानी में भिगोकर बेटी को पिलाओं

भोगलवाडी गांव के लोगों ने आक्रोश में आकर फैसला लिया था कि जब तक महावितरण के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता है, तब तक वह शव को नहीं लेंगे। हालांकि बाद में बिजली निगम के अधिकारियों के समझाने बुझाने पर ग्रामीण मां गए। जिसके बाद संतोष मुंडे और उनके दोस्त का अंतिम संस्कार किया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव की स्थिति पर नजर डालें तो बिजली निगम का अराजक प्रबंधन साफ नजर आता है। इसलिए ग्रामीणों ने समय पर कदम नहीं उठाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

संतोष मुंडे एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है। कुछ समय पहले संतोष मुंडे का एक टिकटॉक वीडियो खूब वायरल हुआ था। वह अपने वीडियो में गांव के देसी अंदाज व लहजे को बखूबी पेश करते थे, जिस वजह से उनके वीडियो देखते ही देखते टिकटॉक पर छा गए थे। जिसने संतोष को एक अलग पहचान दिलाई।

टिकटॉक बंद होने के बाद संतोष मुंडे अपने वीडियो को इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट किया करते थे, जहां उनकी लोकप्रियता और बढ़ी। गांववालों का कहना है कि पूरे महाराष्ट्र से कई टिकटॉक स्टार और फैन्स संतोष मुंडे से मिलने उनके घर आते थे।