3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: महाराष्ट्र में भारी बारिश के घूमने गए पर्यटक फंसे, प्रशासन और ग्रामीणों ने ऐसे किया किया रेस्क्यू

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से मराठवाड़ा और विदर्भ में आई बाढ़ से कम से कम 130 गांव प्रभावित हुए हैं और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा। महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश का तांडव देखने को मिला है। इन सब के बीच रत्नागिरी जिला प्रशासन ने बाढ़ की चेतावनी के लिए अलर्ट सिस्टम लगाया है।

2 min read
Google source verification
kalsubai_mountain.jpg

Kalsubai Mountain

महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश का तांडव देखने को मिला है। इन सब के बीच अहमदनगर जिले में कृष्णावती नदी के पास कलसुबाई पहाड़ घूमने गए पर्यटक नदी का जलस्तर बढ़ने से वहीं फंस गए। भारी बारिश की वजह से नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पर्यटकों के लिए नदी के उस पार जाना मुश्किल हो गया। जब पर्यटक यहा घूमने आए थे तो नदी का जलस्तर बिल्कुल नार्मल था। अचानक भारी बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया और लोग पहाड़ पर ही फंसे रह गए।

स्थानीय प्रशासन और गांव वालों की मदद से इन पर्यटकों को रस्सी के सहारे सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। कलसुबाई पहाड़ एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है और इसे महाराष्ट्र का एवरेस्ट भी कहते हैं। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में हो रही लगातार भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से कम से कम 130 गांव प्रभावित हुए हैं और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा। इस दौरान अबतक कहीं से जानहानि की सूचना नहीं है। यह भी पढ़ें: Maharashtra Rains: बारिश ने मचाई तबाही! ठाणे और गढ़चिरौली में 7 लोग बहे, अमरावती में बिजली गिरने से 2 की मौत

वहीं राज्य के अमरावती जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। जिसके कारण चार गावों से संपर्क भी टूट गया है। बारिश और बाढ़ पर स्थानीय प्रशासन की पूरी नजर है। सूबे में भारी बारिश के कारण करीब 100 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के गढ़चिरौली, हिंगोली और नांदेड़ जिले भी भारी बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के 128 गांवों से भारी बारिश के कारण संपर्क टूट गया है। अधिकारियों के मुताबिक, हिंगोली जिले के वसमत तालुका में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान 150 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने शनिवार को हिंगोली के जिलाधिकारी को फोन करके लोगों को निकालने और अन्य प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। बता दें कि गढ़चिरौली जिले में कम से कम 120 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। हिंगोली जिले के वसमत तहसील के बाढ़ से घिरे खेत में दो लोग फंस गए थे, जिनके बचाव के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम मौके पर भेजी गई है।