24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, सरकारी बस ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, बाइक सवार जिंदा जला

हादसे के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे। हालांकि, समय रहते सभी यात्री बस के पिछले दरवाजे से नीचे उतरने में कामयाब रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 15, 2024

ST Bus Accident

Maharashtra Satara Accident : महाराष्ट्र के सतारा जिले में पुणे-बैंगलोर राजमार्ग (Pune-Bangalore Highway) पर राज्य परिवहन की बस (ST Bus Accident) के अनियंत्रित होने से भयानक सड़क हादसा हुआ। इसमें 24 वर्षीय बाइक सवार की जलकर मौत हो गई। बुधवार शाम को हुए इस हादसे में एसटी बस ने एक मोटरसाइकिल और कुछ अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस और बाइक में आग लग गई।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: नींद की झपकी… और हो गया अनर्थ, 1 जिंदा जला, एक की अस्पताल में मौत, 2 गंभीर

पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे पुणे-सतारा लेन पर वई तालुका के असाले गांव में हुआ एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर से सांगली जा रही थी, तभी उसने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।

मृतक की पहचान कराड निवासी स्वप्निल दुबल (Swapnil Dubal) के तौर पर हुई है। सतारा पुलिस ने 40 वर्षीय बस चालक संभाजी पवार को गिरफ्तार कर लिया है।

भुइंज पुलिस स्टेशन (Bhuinj Police Station) के उप-निरीक्षक विशाल भंडारे ने कहा, बस ने युवक की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और बाइक को कम से कम 50 फीट तक घसीटा। टक्कर के कारण शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।

दुर्घटना के समय बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। हालांकि सभी यात्री समय रहते पीछे के दरवाजे से नीचे उतरने में कामयाब रहे। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की जलकर मौत हो गई। बाद में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के कारण पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया। बाद में जले हुए वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया। मामले की जांच जारी है।