1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: शक्तिपीठ तुलजाभवानी मंदिर से सोने के मुकुट और कई आभूषण गायब, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Tuljabhavani Mandir Tuljapur: दान में मिले सभी आभूषणों को मंदिर संस्थान द्वारा सुरक्षित रखा जाता है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 06, 2023

tulja_bhavani_shakti_peeth.jpg

तुलजाभवानी माता के मंदिर से आभूषण गायब

Tuljabhavani Temple Fraud: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित शक्तिपीठ तुलजा भवानी मंदिर में धोखाधड़ी का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। भवानी महाराष्ट्र की कुलदेवी हैं। देशभर से यहां हर साल लाखों श्रद्धालु देवी जी के दर्शन करने आते हैं। यहां भक्त दिल खोलकर दान करते है। वर्ष 2009 से 2022 के बीच तुलजा भवानी मंदिर में कुल 207 किलो सोने और 2,570 किलो चांदी का चढ़ावा आया। लेकिन अब देवी का सोने का मुकुट और अन्य आभूषण गायब होने से हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर संस्थान द्वारा उपविभागीय अधिकारी गणेश पवार की अध्यक्षता में 16 सदस्यीय समिति नियुक्त की गई थी। इस समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। खास बात यह है कि तुलजाभवानी संस्थान हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहा है। कभी ड्रेस कोड तो कभी पैसे देकर दर्शन करवाने को लेकर मंदिर प्रशासन पर सवाल उठे है। लेकिन अब मंदिर के सोने के गहने गायब होने से भक्तों की भौंहें तन गई हैं। यह भी पढ़े-Tulja Bhavani: तुलजा भवानी मंदिर में भक्तों ने चढ़ाया 207 किलो सोना और 2570 किलो चांदी

बड़ी संख्या में भक्त तुलजा भवानी देवी से मन्नत मांगते हैं। मन्नत पूरी होने के बाद, कई भक्त आस्था के साथ देवी के चरणों में सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती वस्तुएं चढ़ाते हैं। इन आभूषणों को मंदिर संस्थान द्वारा पंजीकृत कर सुरक्षित रखा जाता है। इसके अलावा देवी जी के आभूषणों की पूरी जिम्मेदारी मंदिर प्रशासन की होती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुलजाभवानी मंदिर की देवी जी के 27 आभूषणों में से 4 गायब हो गए। 12 परतों वाली 11 मूर्तियों वाला मंगलसूत्र भी लापता है। चौंकाने वाली बात यह है कि 826 ग्राम यानी सवा किलो से ज्यादा वजन का सोने का मुकुट भी गायब है। इस चोरी को छुपाने के लिए दूसरा मुकुट भी रख दिया गया। प्राचीन पादुका को हटाकर उसकी जगह नये स्थापित करने का कारनामा भी किया गया है। हालांकि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग जोर-शोर से उठ रही है।