
मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के कई जिलों में अगले 48 घंटों में तेज हवा के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने की है। कोल्हापुर (Kolhapur), सांगली (Sangli), सतारा (Satara) और सोलापुर (Solapur) जिलों में अगले दो दिनों के लिए आंधी (Thunderstorm) और हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट (Rainfall Alert) जारी किया गया है। हालांकि आज यानि बुधवार के लिए भी मौसम विभाग ने इसी तरह का अलर्ट जारी किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने चारों जिलों के लिए येलो अलर्ट (IMD Yellow Alert) जारी किया है, जिसका अर्थ है कि अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। आईएमडी ने कुछ जगहों पर मध्यम बारिश की संभावना जताई है। यह भी पढ़े-Amravati: अमरावती में उफनते नाले में बही तीन महिलाएं, सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाई गई एनडीआरएफ
कोल्हापुर शहर में मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि जिले में कहीं-कहीं मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। वहीं, गणेश मंडलों को सलाह दी गई है कि मौसम के प्रकोप से बचने के लिए पंडालों को मजबूत शीट्स से सुरक्षित रखें, क्योंकि तेज हवाएं चलने की संभावना है।
अधिकारियों ने येलो अलर्ट के कारण सफर करने वाले लोगों को विशेष रूप से घाटों में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। गणेश उत्सव के कारण बड़ी संख्या में लोग कोंकण की यात्रा कर रहे है। कई लोग आज से शुरू हो रही लंबी छुट्टियों के चलते सफर पर निकले है। आमतौर पर कोंकण पहुंचने के लिए घाट मार्गों से होकर जाना पड़ता है। फिलहाल बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने की वजह से घाट के सभी रास्ते यातायात के लिए खुले हैं।
Published on:
31 Aug 2022 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
