
दिवाली पर बारिश की संभावना
Maharashtra Weather News: देश के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। खासकर उत्तर भारत (North India) में बारिश की तीव्रता बढ़ी है। पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच, महाराष्ट्र में मानसून (Maharashtra Rains) कमजोर पड़ गया है, नतीजतन राज्य के अधिकांश हिस्सों से बारिश गायब है। जिस वजह से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों तक कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि मुंबई, पुणे समेत कोंकण, पश्चिमी और उत्तर महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में रुक-रूककर मध्यम बारिश होगी। आईएमडी (IMD) ने कहा कि पुणे और शेष महाराष्ट्र में पांच दिनों में कोई महत्वपूर्ण बारिश नहीं देखने को मिलेगी। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में बारिश का इंतजार बढ़ा, अगस्त के अंत तक नहीं बरसेंगे बादल, IMD ने बताया कब मिलेगी राहत
पिछले हफ्ते मौसम विभाग ने लगभग दो सप्ताह के अंतराल के बाद मानसून के फिर से सक्रिय होने की बात कही थी। आईएमडी ने कहा कि उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र से मानसून के कुछ हद तक मजबूत होने की उम्मीद थी। हालांकि इससे भी बारिश बढ़ने में ज्यादा मदद नहीं मिली। हालांकि राज्यभर में आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई।
महाराष्ट्र के लिए अगस्त महिना शुष्क ही रहा है। राज्य में बारिश में 58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में सामान्य 207.1 मिमी के मुकाबले महज 86.4 मिमी बारिश हुई है। वहीँ, अगस्त की शुरुआत से अब तक पुणे जिले में सामान्य 209.8 मिमी वर्षा के मुकाबले 65 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। पुणे में अब तक सिर्फ 73.5 मिमी बारिश हुई है।
दिलचस्प बात यह है कि महाराष्ट्र में जुलाई महीने में अच्छी बारिश हुई, जिस वजह से मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक राज्य में केवल 7 प्रतिशत की बारिश की कमी दर्ज की गई है। अब तक, महाराष्ट्र में सामान्य 741.10 मिमी के मुकाबले 692.70 मिमी बारिश हुई है। हालांकि जुलाई के बाद से बारिश पर ब्रेक लग गया है और इस तीन हफ्ते के बड़े अंतर ने राज्यभर में जल भंडारण को प्रभावित किया है।
Published on:
23 Aug 2023 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
