
मुंबई में लगातार बारिश से हुआ जलभराव
Maharashtra Weather Alert: महाराष्ट्र में इस हफ्ते की शुरुआत से बारिश की रफ्तार तेज हो गयी है। मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ आदि जिलों में भारी बारिश हुई है। हालांकि, गुरुवार को भारी बारिश से थोड़ी राहत जरुर मिली है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को ठाणे, रायगढ़, पुणे और पालघर जिले में मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए 'रेड' अलर्ट जारी किया है। जबकि मुंबई और रत्नागिरी के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की उम्मीद है।
मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरि सहित कुछ तटीय जिलों में लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में मुंबई में औसतन 100 मिलीमीटर (mm) बारिश दर्ज की, जबकि पड़ोसी ठाणे शहर में 213.84 मिमी बारिश हुई। जो इस मानसून में ठाणे में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है। यह भी पढ़े-रायगढ़ लैंडस्लाइड: पलक झपकते ही ‘मलबा’ बना इरशालवाडी गांव, किसी के माता-पिता तो किसी का पूरा परिवार दबा!
पुणे में कल स्कूलों की छुट्टी
मौसम विभाग ने पुणे के घाट क्षेत्रों में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। पुणे जिले के कुछ तालुकाओं के पहाड़ी क्षेत्र में भीषण बारिश के चलते गुरुवार और शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। जिला प्रशासन ने बताया कि पुणे के अंबेगांव, खेड़, जुन्नार, भोर, पुरंदर, मुलशी और मावल तालुका में कुल 355 स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे। आईएमडी ने बताया कि लोनावला के घाट क्षेत्र में सुबह 8 बजे तक 24 घंटों में 273 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मुलशी तालुका में लवासा के पहाड़ी क्षेत्रों में 143 मिमी बारिश हुई।
जरूरी हो तो ही निकलें घर से बाहर
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर राज्य सरकार ने लोगों से बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। महाराष्ट्र सरकार ने आज जारी अपने परामर्श में कहा, ‘‘मौसम विभाग ने राज्य में कुछ जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले दो दिनों में मूसलाधार बारिश हुई है।’’
मुंबई में खत्म हो सकती है पानी की कटौती
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, मुंबई शहर और उपनगरों में भारी बारिश होने से शहरवासियों को पीने का पानी उपलब्ध करने वाली सात झीलों (जलाशयों) का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। तुलसी झील पूरी तरह से भर गई है और पानी ओवरफ्लो हो रहा है। जबकि, तुलसी झील भी लबालब भर चुकी है। ऐसे में बीएमसी जल्द ही 1 जुलाई से शुरू की गई 10 फीसदी पानी की कटौती को ख़त्म कर सकती हैं।
Published on:
20 Jul 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
