
महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश की संभावना- IMD
Maharashtra Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए गरज-चमक के साथ आंधी चलने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य (Heat Wave) से अधिक रहने की संभावना जताई है। इस दौरान कई हिस्सों में लू चलने से तीव्र गर्मी (Maharashtra Hot Summer) पड़ेगी। जबकि अप्रैल के महीने में पश्चिम महाराष्ट्र और कोंकण में पारा सामान्य से ज्यादा रहेगा और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में कहा कि 4 अप्रैल (मंगलवार) को अमरावती (Amravati), भंडारा (Bhandara), चंद्रपुर (Chandrapur), गढ़चिरौली (Gadchiroli), गोंदिया (Gondia), नागपुर (Nagpur) और 5 अप्रैल (बुधवार) को भंडारा (Bhandara), गोंदिया (Gondia), वर्धा (Wardha), वाशिम (Washim), यवतमाल (Yavatmal) में पृथक स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ आंधी-तूफान आने की अधिक संभावना है। आईएमडी ने इन स्थानों के लिए येलो अलर्ट (निगरानी रखें) जारी किया है। यह भी पढ़े-‘सावरकर गौरव यात्रा’ में राहुल-उद्धव पर बरसे एकनाथ शिंदे, कहा- हिंदुत्व किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं
5 अप्रैल तक नो टेंशन!
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी माणिकराव (Manikrao Khule) के अनुसार, 1 अप्रैल से अगले पांच दिनों तक महाराष्ट्र में बादल छाए रहने या बेमौसम बारिश की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, कुछ इलाकों में अगर बादल आ भी गए तो किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि फ़िलहाल बेमौसम बारिश की कोई संभावना नहीं है।
6 से 9 अप्रैल तक यहां होगी बारिश!
इस बीच, 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चार दिनों के दौरान महाराष्ट्र के सतारा, कोल्हापुर, सांगली और सोलापुर सहित पूरे मराठवाड़ा और विदर्भ के बुलढाणा, वर्धा, नागपुर जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
Published on:
02 Apr 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
