
महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना (Maharashtra Ladli Behna Yojana) हिट साबित हो रही है। राज्य सरकार ने इसका दायरा बढ़ाकर इसमें 2.5 करोड़ महिलाओं को शामिल करने की योजना बनाई है। महाराष्ट्र की लाडली बहना योजना के तहत अब तक 2 करोड़ से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में पैसे जमा किये गए हैं। इस बीच महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वाली इस योजना में कई फर्जीवाड़े भी सामने आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण’ (Majhi Ladki Bahin Yojana) योजना के तहत अकोला में छह पुरुषों ने आवेदन किया। इस मामले की जब जांच की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इस योजना की तीसरी किस्त अगले महीने भेजी जाएगी।
आरोपियों ने योजना (Ladki Bahin Yojana) का लाभ उठाने के लिए झूठे दस्तावेज जमा किए हैं। इस संबंध में अकोला जिला महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी गिरीश पुसदकर ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सभी 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके आधार कार्ड निलंबित कर दिए गए है।
इस योजना के लिए महाराष्ट्र के अकोला शहर के छह लोगों ने 'नारी शक्ति दूत' ऐप से आवेदन भरा था। जब आवेदनों की जांच की गई तो मामले का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि छह पुरुषों ने गलत जानकारी देकर लाडकी बहिन योजना का लाभ उठाने का प्रयास किया।
इन छह लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी। अधिकारी ने बताया कि इस योजना के लिए गलत जानकारी भरकर लाभ लेने की कोशिश करने वाले इन छह लोगों के आधार कार्ड महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने निलंबित कर दिए हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र की लाडकी बहिण योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी है। पात्र महिलाएं इस योजना के लिए 30 सितंबर तक आवेदन कर सकती हैं। 29 सितंबर को लाडकी बहिण योजना की तीसरी किस्त जारी होगी।
Updated on:
27 Sept 2024 10:32 am
Published on:
26 Sept 2024 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
