25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, कृष्णा नदी में पलटा ट्रैक्टर, 7 लोग बहे, बुलाई गई NDRF

Maharashtra Accident : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आज कृष्णा नदी में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 02, 2024

tractor overturned in krishna river

Tractor Trolley overturned in Krishna River Kolhapur : महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में कृष्णा नदी में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दुखद हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कोल्हापुर के इचलकरंजी (Ichalkaranji) में कृष्णा नदी पार करते समय ट्रैक्टर पलट गया। हादसे के समय उसमें सवार 7-8 लोग नदी में बह गए। बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के जवान मौके पर पहुंच गए है।

यह भी पढ़े-सिर पर चढ़ा शक का भूत, मेडिकल छात्र ने 21 साल की प्रेमिका को इमारत से फेंका, मौत

एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा कोल्हापुर जिले के शिरोल तालुका (Shirol) के अकिवट में हुआ। आज दोपहर के करीब ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से सात लोग नदी में गिर गए। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने पांच लोगों को बचा लिया, जबकि दो व्यक्ति अभी भी लापता हैं। तलाशी अभियान जारी है।

कैसे हुआ हादसा?

गौरतलब हो कि भारी बारिश से कोल्हापुर में नदियाँ और नाले उफान पर हैं और कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। कई गांवों के बाढ़ के पानी से घिर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में शिरोल तालुका में बस्तवड-अकिवाट मार्ग पर यह बड़ा हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोग गांव में पानी सप्लाई करने वाले बिजली पंप को चालू करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ के पानी की वजह से नदी में पलट गई।

स्थानीय प्रशासन द्वारा सूचना दिए जाने पर शिरोल में तैनात एनडीआरएफ टीम खोज और बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस व स्थानीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। लापता लोगों की तलाश जारी है।