
Big Accident in Nashik Artillery Center : महाराष्ट्र के नासिक शहर से दुखद खबर आ रही है। नासिक आर्टिलरी सेंटर (Nashik Artillery Center) में भीषण विस्फोट से दो अग्निवीरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।
नासिक के देवलाली कैंप स्थित आर्टिलरी सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर की दुखद मौत हो गई है। देवलाली कैंप स्थित आर्टिलरी फायरिंग रेंज में 'आईएफजी इंडियन फील्ड गन' से फायरिंग चल रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तभी गोले के फटने से उसका टुकड़ा पीड़ित अग्निवीरों के शरीर में घुस गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस मामले में देवलाली कैंप पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। दोनों शहीद अग्निवीरों की पहचान गोहिल विश्वराज सिंह (उम्र 20) और सैफत शित (उम्र 21) के तौर पर हुई है। मामले में आगे की जांच चल रही है।
बताया जा रहा है कि अग्निपथ योजना के तहत देशभर से युवा पिछले साल नासिकरोड स्थित तोपखाना केंद्र (Artillery Center) में बतौर अग्निवीर जॉइन हुए थे।
Updated on:
11 Oct 2024 01:00 pm
Published on:
11 Oct 2024 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
