29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालेगांव में बांग्लादेशी घुसपैठियों ने कैसे बनवाएं फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट? SIT जांच के आदेश

Malegaon Bangladeshi Intruder : एसआईटी मालेगांव में अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्या को जारी किए गए फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के आरोपों की जांच करेगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 09, 2025

Devendra Fadnavis BJP

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने मालेगांव (Malegaon) में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को कथित तौर पर जारी किए गए फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने देश में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों (Illegal Bangladeshi) को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी करने का आरोप लगाया था।   

महाराष्ट्र गृह विभाग ने बयान जारी कर बताया कि इस एसआईटी का नेतृत्व डीआइजी नासिक और जिला प्रशासन के अधिकारी करेंगे। इस टीम में पुलिस भी शामिल रहेगी। एसआईटी पूरे मामले की जांच कर इस समस्या पर अंकुश लगाने के उपायों के साथ रिपोर्ट सौंपेगी।

पूर्व बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने 2 जनवरी को आरोप लगाया था कि मालेगांव के लगभग 1,000 लोगों ने जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए खुद को बांग्लादेशी रोहिंग्या के रूप में गलत तरीके से पेश किया।

सोमैया ने कहा था, मुझे पता चला है कि एक स्कैम किया गया, जिमसें मालेगांव के लगभग 1,000 लोगों ने खुद को बांग्लादेशी रोहिंग्या के रूप में गलत तरीके से पेश किया, तहसीलदार से मुलाकात की और जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त किया। अब नासिक कलेक्टर और नासिक नगर निगम इस मामले की समीक्षा कर रहा है।

यह भी पढ़े-बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन, मुंबई से 13 गिरफ्तार, डिप्टी CM बोले- देश की सुरक्षा से नहीं करेंगे समझौता

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र एटीएस ने पिछले एक महीने में पूरे महाराष्ट्र से 60 अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. सबसे ज्यादा बांग्लादेशी मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे से पकड़े गए है। एटीएस का अभी भी अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में ऑपरेशन चल रहा है।

गौरतलब है कि पिछले एक महीने में महाराष्ट्र एटीएस ने पूरे राज्य से अवैध रूप से रह रहे 60 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। सबसे ज्यादा बांग्लादेशी मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे से पकड़े गए हैं। पूरे महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।