12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Instagram स्टोरी पर कम वोट मिलने से भड़का युवक, बेरहमी से कर दी दोस्त की हत्या!

Maharashtra Crime : 17 वर्षीय लड़के की उसके दोस्त ने बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर हुए झगड़े के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 11, 2025

महाराष्ट्र के वर्धा (Wardha News) में हैरान करने वाली घटना घटी है। जहां इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर विवाद में एक युवक ने अपने नाबालिग दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि वर्धा जिले में कथित तौर पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हुए झगड़े के बाद एक युवक ने 17 वर्षीय लड़के को चाकू मार दिया। गंभीर रूप से जख्मी किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को वर्धा जिले के हिंगणघाट के पिंपलगांव गांव में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि करीब एक महीने पहले पीड़ित किशोर और आरोपी मानव जुमनाके (21) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी और सोशल मीडिया यूजर्स से उस पर वोट करने को कहा था।

यह भी पढ़े-Ranveer Allahbadia पर AIMIM नेता भड़के, कहा- चप्पल से चौराहे पर…; शिवसेना ने दी वार्निंग

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित हिमांशु को आरोपी से ज्यादा वोट मिले। दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित और आरोपी शनिवार को इस मुद्दे पर बात करने के लिए मिले। बातचीत के दौरान उनके बीच कहासुनी हुई जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किशोर पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। जबकि आरोपी मानव जुमनाके को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उस ऑनलाइन पोस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, जिसको लेकर दोनों में विवाद खड़ा हुआ था। घटना की जांच जारी है।