12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive : “द कश्मीर फाइल्स”, “द बंगाल फाइल्स” के एक्टर दर्शन कुमार ने GF/Wife को लेकर क्या कहा

Darshan Kumar Love Life : "द कश्मीर फाइल्स", "द बंगाल फाइल्स" फेम एक्टर दर्शन कुमार ने अपनी विवादित लव लाइफ को लेकर कुछ बातें बताई हैं। आइए, एक्टर दर्शन की पर्सनल लाइफ (Darshan Kumar Personal Life) के बारे में खास बातें जानते हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ravi Gupta

Dec 12, 2025

Darshan Kumar early life and career, Darshan Kumar Education, Darshan Kumar real life story, Darshan Kumar wife, Darshan Kumar GF,

एक्टर दर्शन कुमार की फाइल फोटो | Photo- Darshan Kumar/Instagram

Darshan Kumar Relationship : "द कश्मीर फाइल्स", "द बंगाल फाइल्स" फेम एक्टर दर्शन कुमार की लव लाइफ (Darshan Kumar Love Life) थोड़ी विवादित है। कई बार उनके रिश्ते को लेकर अफवाही बातें सुनने को मिलती रहती हैं। इसलिए, पत्रिका ने दर्शन कुमार के साथ इनकी पर्सनल लाइफ (Darshan Kumar Personal Life) फैशन, हेयरस्टाइल, वाइफ/गर्लफ्रेंड, पढ़ाई-लिखाई आदि को लेकर बातचीत की। देखिए, एक्टर दर्शन ने इस पर क्या कहा है-

Darshan Kumar Interview with Patrika | दर्शन कुमार का इंटरव्यू पढ़िए

सवाल 1- आपका फैशन सेंस कमाल का है। इंस्टग्राम पर फैंस के कमेंट्स में भी ये बात दिखती है। इसके लिए आप कुछ खास करते हैं?

जवाब- मुझे एक्टिंग से बहुत प्यार है। पर स्टाइलिस्ट दिखना भी पसंंद है। मेरे वार्डरोब में भी कई तरह की ड्रेस हैं। मैं फैशन के मामले में भी खुद को टॉप पर रखने की कोशिश है।

सवाल 2- अब आपके सिर पर सफेद बाल आने लगे हैं। इसको लेकर आप बालों का खास ख्याल रख रहे हैं या…?

जवाब- मेरी हेयरस्टाइल हमेशा छोटे लेंथ की रही है। उम्र के साथ सफेद बाल आने लगे हैं। इसको लेकर खास ख्याल क्या करना। मुझे नेचुरल दिखना पसंद है। इसलिए, ग्रे हेयर हो या ब्लैक फर्क नहीं पड़ता। मुझ पर तो ग्रे हेयर भी बढ़िया लगते हैं। इसलिए, मैं रियल लाइफ में इनको कलर नहीं करता हूं।

सवाल 3- आप एक्टिंग कमाल की करते हैं लेकिन, पढ़ाई-लिखाई के मामले में कैसे रहे हैं?

जवाब- देखिए, पढ़ना-लिखना तो बेहद जरूरी है। फिल्मों में काम करना हो या कहीं और, हर किसीको पढ़ना चाहिए। मेरी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। मेरे पास वोकेशनल डिग्री (बैचलर) है। मैं पढ़ाई में भी बढ़िया छात्र रहा हूं। स्कूल-कॉलेज में भी एक्टिंग को लेकर खास लगाव रहा है।

सवाल 4- आप रिलेशनशिप को लेकर विवादों में रहे हैं। आप खुद से कुछ कहना चाहेंगे?

जवाब- सच में बोलूं तो इस तरह की चीजों पर बातचीत करने से बचता हूं। मैं इसको लेकर बात ही नहीं करना चाहता। क्योंकि, रिलेशनशिप को मैं बहुत पर्सनल मानता हूं। इस तरह की चीजों को शेयर करने से बचता हूं। मैं किससे प्यार करता हूं या नहीं, ये बात उसे पता होनी चाहिए जिससे प्यार करता हूं। अगर कभी मूड हुआ तो अपने चाहने वालों को भी बता दूंगा।

Darshan Kumar Movies | एक्टर दर्शन कुमार की फिल्में

एक्टर दर्शन कुमार सबसे पहले सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में दिखे थे। हालही में "द कश्मीर फाइल्स", "द बंगाल फाइल्स" और वेब सीरीज द फैमिली मैन में दिखे। इसके अलावा इन फिल्मों में भी कमाल का काम कर चुके हैं-

मैरी कॉम (2014)
एनएच10 (2015)
बागी 2 (2018)
PM नरेंद्र मोदी (2019)
तूफान (2021)
धोखा - राउंड डी कॉर्नर (2022)
कागज 2 (2024)

एक्टर दर्शन कुमार ने ना केवल पर्सनल लाइफ बल्कि फिल्मी संघर्ष और आउटसाइडर्स के दर्द पर भी खुलकर बातचीत की है। आप दर्शन कुमार का दर्द भरा अनुभव वाला इंटरव्यू यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।