असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने रणवीर इलाहबादिया के इंडियाज गॉट लैटेंट पर दिए गए बयान पर कहा, “यह बेहद आपत्तिजनक मामला है। पश्चिमी संस्कृति में भी ऐसी चीजें नहीं होती हैं। यहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरी तरह से दुरुपयोग किया गया है। यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है… इसे तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए… बीच चौराहे पर नंगा करके चप्पल से मारना चाहिए, जिसने हमारे माता पिता भाई बहन के लिए ऐसे अपशब्दों का इस्तेमाल किया है.. ये लोग चंद पैसे के लिए खुद को भी बेच सकते है.. यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सरकार को संज्ञान लेकर तुरंत ऐसे शो बंद करवाने चाहिए।“
शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा, “शिवसेना रणवीर इलाहबादिया को चेतावनी देना चाहती है कि हमारी माताओं और बहनों का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। अगर तब भी वे नहीं मानते, तो हम उनका शो बंद करने की कोशिश करेंगे और फिर से उन्हें ऐसे बयान देने से कानूनी रूप से रोकने की कोशिश करेंगे…नहीं तो शिवसेना उन्हें अपने स्टाइल में समझाएगी।”
वहीँ, महाराष्ट्र बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के उपाध्यक्ष नीलोत्पल मृणाल पांडे ने कहा, “रणवीर इलाहबादिया और समय रैना ने इंडियाज गॉट लैटेंट शो में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर गंदगी फैलाई है। इस संबंध में हमने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। इन्हें जेल जाना पड़ेगा…”
उन्होंने कहा, “वे टीआरपी के लिए गाली-गलौज और ऐसी आपत्तिजनक कंटेंट नहीं बेच सकते, जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं है, इससे बच्चों और कॉलेज के छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए और ऐसा करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए, साथ ही उनके प्रोडक्शन हाउस और चैनल को बंद किया जाना चाहिए।
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में शो का नया एपिसोड आया था, जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन यूट्यूबर आशीष चंचलानी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा शामिल हुए थे। इस शो में कथित तौर पर माता-पिता को लेकर भद्दी टिप्पणियां की गई।
इस विवाद पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जो भी सीमा लांघेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर, शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम सोमवार को खार स्टूडियो पहुंची जहां शो की शूटिंग हुई थी।