8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस का बड़ा दावा

Maharashtra Assembly Elections 2024 : देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में है और बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 31, 2024

Devendra Fadnavis

Devendra Fadnavis

Congress Leader Ravi Raja joins BJP : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। इसके चलते सभी राजनीतिक दल अपने-अपने समीकरण साधने में लगे हुए हैं। इस बीच कुछ असंतुष्ट नेता दलबदल भी कर रहे हैं। इस बीच, पूर्व कांग्रेस नेता और मुंबई नगर निगम (BMC) के पूर्व विपक्ष के नेता रवि राजा गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए।

पूर्व कांग्रेस नेता और मुंबई नगर निगम के पूर्व विपक्ष के नेता रवि राजा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान फडणवीस ने दावा किया कि कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में है और बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "रवि राजा के साथ-साथ कई कांग्रेस नेता हमारे संपर्क में आ रहे हैं और वे बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। जल्द ही वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे। मुझसे नाम मत पूछिए लेकिन आने वाले दिनों में कांग्रेस नेता हमारे साथ आएंगे।"

यह भी पढ़े-Maharashtra Election: महाराष्ट्र में 260 पुलिस अधिकारियों का तबादला, लेकिन विपक्ष की ये मांग रह गई अधूरी

रवि राजा के बीजेपी में शामिल होने पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने कहा, ''करीब 2 दिन पहले हमारी उनसे चर्चा हुई थी...उन्होंने वादा किया था कि वह हमारे साथ हैं और वह कांग्रेसी हैं लेकिन कल अचानक पता नहीं क्या हो गया। पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया, हालाँकि इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला। उन्हें यहीं रुकना चाहिए था...अब जब वह चले गए है तो आशा है कि वह जहां भी रहें खुश रहें।”