24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा आरक्षण के लिए जान देने का सिलसिला, 24 घंटे में 3 युवाओं ने की आत्महत्या

Nanded Sangli Youth Suicide: मनोज जरांगे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठा प्रदर्शनकारियों से आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाने की अपील की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 23, 2023

maratha_andolan.jpg

मराठा आरक्षण के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका

Maratha Dhangar Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है। मराठा कोटा के लिए मराठा समुदाय मनोज जरांगे पाटिल के नेतृत्व में संघर्ष कर रहा है। आरक्षण लागू करने के लिए मनोज जरांगे ने जो डेडलाइन शिंदे सरकार को दी थी वह मंगलवार को खत्म हो रही है। एक ओर जहां मराठा नेता ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन के तीव्र करने की बात कही। वहीं, दूसरी ओर आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदाय के कुछ लोग आत्महत्या जैसा चरम कदम उठा रहे है।

जानकारी के मुताबिक, नांदेड में एक और युवक ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जान दे दी है। युवक के शव के पास कथित तौर पर सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है, मराठा समुदाय को आरक्षण नहीं मिलने के कारण मैं कुएं में कूदकर जान दे रहा हूं। यह भी पढ़े-मराठा आरक्षण के लिए युवक ने की आत्महत्या, 4 दिन में दूसरी घटना, मनोज जरांगे ने दी चेतावनी


'मराठा समुदाय को आरक्षण दो...'

मृतक छात्र नायगाव तालुका के भोपाल का रहने वाला है. उसकी पहचान ओमकार आनंदराव बावने (उम्र 16) के तौर पर हुई है। रविवार शाम में ओमकार ने गांव के पास एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि ओमकार ने आत्महत्या करने से पहले कुएं के पास अपना सुसाइड नोट छोड़ा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुसाइड नोट में मृतक छात्र ने लिखा था, '...मेरे माता-पिता मजदूरी करके हमे पढ़ाते है... मैं उनकी यह स्थिति नहीं देख सका.. मराठा समुदाय को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है... इसलिए मैं कुएं में कूदकर मर रहा हूं।‘

दो युवकों ने मौत को लगाया गले!

नांदेड जिले में कल एक ही दिन में दो युवकों ने मराठा आरक्षण के लिए आत्महत्या कर ली। नांदेड के हदगांव तालुका के वडगाव में एक युवक ने मराठा आरक्षण के लिए जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। युवक के शव के पास एक सुसाइड नोट मिला था। मृतक शुभम सदाशिव पवार ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले लिखे नोट में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग की थी।

इन दोनों घटनाओं से मराठा समाज आक्रोशित है। इस बीच, मनोज जरांगे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत तमाम नेताओं ने मराठा प्रदर्शनकारियों से आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाने की अपील की है।

सांगली में धनगर कोटा के लिए सुसाइड

महाराष्ट्र के सांगली जिले में धनगर समुदाय को अनुसूचित जनजाति कोटे में आरक्षण दिलाने की मांग कको लेकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। रविवार शाम को जत तालुका के कुनिकोनूर के आबाचीवाडी में बिरुदेव वसंत खर्जे (उम्र 38) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक का शव खेत में एक पेड़ से लटका मिला। उसकी पैंट से मिले नोट में लिखा था कि वह धनगर आरक्षण के लिए मौत को गले लगा रहा हैं। साथ ही रिश्तेदारों को परेशान नहीं करने की अपील की। मृतक के परिवार में माता, पिता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। उमदी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।