22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘इंग्लिश के गुलाम बन गए…’, महाराष्ट्र में भाषा को लेकर गरमाई सियासत, हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने की मांग

समाजवादी पार्टी (सपा) के महाराष्ट्र प्रमुख अबू आजमी ने कहा, कुछ लोग भाषा के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं। हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया जाना चाहिए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 24, 2025

Hindi Marathi language row

महाराष्ट्र में भाषा को लेकर गरमाई सियासत

महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर सियासत गरमाई हुई है। पहली से पांचवीं कक्षा तक स्कूलों में ‘तीन भाषा फॉर्मूले’ के तहत हिंदी को जरुरी किए जाने की योजना का विपक्षी दल कड़ा विरोध कर रहे है। इस मुद्दे पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा से जुड़े मुद्दे पर सरकार की ओर से की जा रही बैठक मराठी भाषा का अपमान है। सरकार इस बिलकुल गंभीर नहीं है, सिर्फ दिखावा कर रही है। उधर, समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने खुलकर हिंदी के पक्ष में बयान दिया है।

जनता को बेवकूफ बना रहे नेता- आजमी

सपा विधायक अबू आजमी ने विपक्षी दलों से अलग रुख अपनाते हुए हिंदी के पक्ष में खुलकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मराठी तो पहली भाषा है ही। लेकिन लोग अंग्रेजी के पीछे भागते हैं क्योंकि वे मानसिक रूप से अंग्रेजी के गुलाम बन चुके हैं, इसलिए वह दूसरी भाषा बन गई है। लेकिन तीसरी भाषा हिंदी होनी चाहिए।

अबू आजमी ने कहा कि संसद की एक समिति देशभर में हिंदी को बढ़ावा देने का काम कर रही है और केंद्र सरकार के ज्यादातर कामकाज भी हिंदी में ही होते हैं। लेकिन कुछ लोग अपने सियासी फायदे के लिए इसका विरोध कर रहे है और जनता को बेवकूफ बना रहे है।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में नहीं थम रहा भाषा विवाद, मशहूर कवि ने कहा- हिंदी थोप रही सरकार, लौटा रहा हूं पुरस्कार

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सपा नेता ने यह भी कहा कि देश में एक ऐसी भाषा होनी चाहिए जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर जगह बोली और समझी जा सके, और वह भाषा केवल हिंदी हो सकती है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें असम जाना पड़े तो क्या वे असमिया सीखें? इस दौरान उन्होंने मांग कि की हिंदी को 100 प्रतिशत राष्ट्रभाषा घोषित किया जाना चाहिए।

'महाराष्ट्र में केवल मराठी अनिवार्य, हिंदी नहीं' 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठी-हिंदी विवाद के बीच स्पष्ट किया कि त्रिभाषा फॉर्मूला को लेकर अंतिम निर्णय सभी संबंधित पक्षों से चर्चा के बाद लिया जाएगा। वहीं, बीजेपी नेता व महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने सोमवार को कहा कि राज्य में केवल मराठी अनिवार्य है, हिंदी नहीं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में तीसरी भाषा पढ़ाने को लेकर जारी विवाद अनुचित और अतार्किक है।

वहीँ, हिंदी को थोपने को लेकर उठे विवाद के बीच एनसीपी (शरद पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि महाराष्ट्र की पहचान मराठी से है और लोगों को कोई भी सीखने के लिए बाध्य करना इसका समाधान नहीं है।

शरद गुट के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक दल के नेता आव्हाड ने कहा कि यह विवाद वास्तविक मुद्दों से जानबूझकर ध्यान भटकाने की कोशिश है। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र की पहचान इसकी मराठी में है। कोई भी किसी को कोई भी सीखने से नहीं रोकता, लेकिन बाध्यता इसका जवाब नहीं है। जब गुजरात, तमिलनाडु या पश्चिम बंगाल में हिंदी को अनिवार्य नहीं बनाया गया है, तो महाराष्ट्र में ऐसा क्यों किया जा रहा।’’

गौरतलब हो कि स्थानीय और नगर निकाय चुनाव से पहले महाराष्ट्र में यह मुद्दा राजनीतिक रंग ले चुका है। एक ओर विपक्ष के नेता इसे मराठी अस्मिता से जोड़ रहे हैं, तो दूसरी ओर अबू आजमी हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की बात कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में यह बहस और भी तीखी हो सकती है।