Matheran Hill Station: माथेरान में घोड़े की फिसलने से मौत, बाल-बाल बचा टूरिस्ट, जानें पूरा मामला
मुंबईPublished: Sep 26, 2022 07:08:38 pm
Matheran Accident News: घोड़ा मालिकों ने सोमवार को विरोध मोर्चा का आयोजन भी किया। दो दिन पहले ही एक पांच वर्षीय घोड़ा इन पेवर ब्लॉकों पर फिसल गया और हृदय गति रुकने से उसकी मृत्यु हो गई।


माथेरान में घोड़े की फिसलने से मौत
Matheran Hill Station Horse Died: मुंबई से नजदीक प्रसिद्ध हिल स्टेशन माथेरान (Matheran Hill Station) में हुए हादसे में एक घोड़े की मौत हो गई, जबकि उस पर सवार टूरिस्ट (Tourist) बाल-बाल बच गया। माथेरान हिल स्टेशन के घोड़े के मालिक इस घटना के पीछे पर्यटन स्थल पर मिट्टी के ऊपर गलत तरीके से लगाई गई पेवर ब्लॉक को जिम्मेदार बता रहे है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसकी वजह से उनके घोड़ों को चलने में काफी मुश्किल हो रही है।