18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video Maha Mhada News: म्हाडा के अटके पड़े हैं प्रोजेक्ट, पुनर्विकास के लिए बिल्डर नहीं आ रहे आगे

म्हाडा (Mhada ) के अटके पड़े हैं प्रोजेक्ट ( Project ), पुनर्विकास ( Redevelopment ) के लिए बिल्डर ( Builder ) नहीं आ रहे आगे, मुंबई रिपेयर बोर्ड ( Repair Board ) अध्यक्ष ने दी जानकारी, बैंकों को मनाने में जुटे सीएम उधव ठाकरे,

2 min read
Google source verification
Maha Mhada News: म्हाडा के अटके पड़े हैं प्रोजेक्ट, पुनर्विकास के लिए बिल्डर नहीं आ रहे आगे

Maha Mhada News: म्हाडा के अटके पड़े हैं प्रोजेक्ट, पुनर्विकास के लिए बिल्डर नहीं आ रहे आगे

मुंबई. महाराष्ट्र गृह निर्माण व क्षेत्र प्राधिकरण महाडा के कई प्रोजेक्ट लटक गए हैं महाडा के पास पैसा नहीं बचा है, जबकि कर्ज लेने के लिए वह बैंकों से भी गुजारिश कर रही है। वहीं बैंकों ने भी म्हाडा को कर्ज देने से साफ मना कर दिया है, जबकि इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए अब राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बैंकों को मनाने की जिम्मेदारी ली है, जिसके तहत अभी हाल ही में सह्याद्रि गेस्ट हाउस में विभिन्न बैंकों के आलाधिकारियों के साथ सीएम उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता में बैठक की गई थी। वहीं म्हाडा के रिपेयर बोर्ड अध्यक्ष विनोद घोसालकर ने बताया कि मोतीलाल नगर, बीडीडी चॉल जैसे कई बड़ी परियोजनाओं का काम लटक गया है, जबकि प्लान भी तैयार है, लेकिन पैसे की किल्लत के चलते विकास कार्यों को गति नहीं मिल रही है।

Good News: अब नमक उत्पादन क्षेत्रों पर होगा गृह निर्माण

प्रोजेक्ट पूरा करने में विभिन्न तरह की अड़चनें...
म्हाडा पत्रकार संघ के छठवें वर्धापन दिवस के अवसर पर घोसालकर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने महाडा उपाध्यक्ष मिलिंद महेश कर को प्रोजेक्ट के रोड मैप की पूरी जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि पुरानी इमारतों के पुनर्विकास में अब बिल्डर भी कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। दरअसल 33 (7) 33 (9) में सुधार की मांग की गई है, लेकिन पुरानी इमारतों का विकास 35 (5) के तहत किया जा सकता है। रिहैब वाली बिल्डिंगों के लिए रेरा का नियम नहीं है, जबकि रेरा सिर्फ सेल बिल्डिंगों पर ही लागू होता है। लोग बिल्डर बदलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिन बिल्डरों ने प्रोजेक्ट पर रुपये खर्च किए है। वे अब अपना पैसा वापस मांग रहे हैं। इसलिए प्रोजेक्ट पूरा करने में विभिन्न तरह की अड़चनें आ रही हैं।

Mhada अब PMGP के तहत करेगी इमारतों के पुनर्विकास

मुंबई में घर नहीं ही नहीं...
वहीं देश के प्रधानमंत्री का सबके अपने घर का सपना भी पूरा होता नजर नहीं आ रहा है, जबकि मुंबईकरों को भी म्हाडा की ओर से मिलने वाले घरों के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। मुंबई बोर्ड अध्यक्ष मधु चव्हाण ने बताया कि म्हाडा अभी विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की स्थिति में नहीं है। इसलिए कम से कम म्हाडा की ओर से एक साल बाद ही घर उपलब्ध कराए जा सकेंगे, जबकि अब म्हाडा को प्राधिकरण केआ दर्जा मिलने के चलते अब प्रोजेक्ट को गति मिलने की पूरी उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर म्हाडा पत्रकार संघ की ओर से म्हाडा अधिकारियों को महात्मा गांधी की किताब से सम्मानित किया गया।

Mhada के 5 प्रोजेक्ट में लागू किया जाएगा आर्गेनिक वेस्ट कनवर्टर